जुगसलाई : पैर फिसलने से दोमंजिला से गिरी युवती, गंभीर
जुगसलाई : पैर फिसलने से दोमंजिला से गिरी युवती, गंभीरजमशेदपुर. जुगसलाई गोशाला रोड निवासी पूजा जैन सोमवार रात दो मंजिला छत से गिरने पर गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. परिजनों ने उसे इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया. पूजा के सिर में गंभीर चोट लगी है. उसके दोनों पैर भी टूट गये हैं. […]
जुगसलाई : पैर फिसलने से दोमंजिला से गिरी युवती, गंभीरजमशेदपुर. जुगसलाई गोशाला रोड निवासी पूजा जैन सोमवार रात दो मंजिला छत से गिरने पर गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. परिजनों ने उसे इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया. पूजा के सिर में गंभीर चोट लगी है. उसके दोनों पैर भी टूट गये हैं. पूजा के परिजनों ने बताया कि उनकी छत का बाउंड्री नीचे है. सोमवार रात पूजा छत पर टहल रही थी. इसी दौरान अचानक पैर फिसलने से वह दो मंजिल से नीचे गिर गयी. गिरने की आवाज सुनकर परिजन बाहर आये और घायल अवस्था में उसे लेकर टीएमएच ले आये. फिलहाल पूजा के बेहोश होने के कारण घटना के सही कारण की जानकारी नहीं मिल पा रही है.