अगले साल की शुरआत में हैचबैक जिका पेश करेगी टाटा मोटर्स
अगले साल की शुरआत में हैचबैक जिका पेश करेगी टाटा मोटर्स नयी दिल्ली. घरेलू वाहन कंपनी टाटा मोटर्स अपनी नई कॉम्पैक्ट कार जिका अगले साल के शुरु में पेश करेगी. कंपनी का इरादा इसके जरिये यात्री वाहन खंड में अपनी बाजार उपस्थिति मजबूत करने का है. नए प्लेटफार्म पर तैयार यह माडल संभवत: पेट्रोल और […]
अगले साल की शुरआत में हैचबैक जिका पेश करेगी टाटा मोटर्स नयी दिल्ली. घरेलू वाहन कंपनी टाटा मोटर्स अपनी नई कॉम्पैक्ट कार जिका अगले साल के शुरु में पेश करेगी. कंपनी का इरादा इसके जरिये यात्री वाहन खंड में अपनी बाजार उपस्थिति मजबूत करने का है. नए प्लेटफार्म पर तैयार यह माडल संभवत: पेट्रोल और डीजल दोनाें संस्करणाें में उपलब्ध होगा. हालांकि, कंपनी ने जिका को पेश किए जाने की तारीख नहीं बताई. सूत्रों ने कहा कि यह मॉडल 2016 के शुरु में पेश किया जाएगा. जिका के जरिये टाटा मोटर्स के यात्री वाहन खंड में जेस्ट और बोल्ट के बाद नई पेशकशाें के पोर्टफोलियो का विस्तार होगा. इसके अलावा कंपनी के यात्री वाहनों में इंडिका विस्टा और इंडिगो तथा नैनो शामिल हैं. इस साल जनवरी में कंपनी ने अपनी नई हैचबैक बोल्ट पेश की थी. पिछले साल अगस्त में उसने जेस्ट कॉम्पैक्ट सेडान उतारी थी.