गुड़ाबांधा बीडीओ को हुआ शो कॉज
जमशेदपुर: जिले के 231 में से 126 पंचायतों में मनरेगा की योजना नहीं चल रही है. इसमें जमशेदपुर शहरी क्षेत्र की 40 पंचायत, मुसाबनी की पांच, घाटशिला के शहरी क्षेत्र की चार-पांच पंचायतें शामिल हैं. उपायुक्त ने सभी पंचायत के सभी गांव में मनरेगा की योजना चलाने तथा हर दिन जिले में 20 हजार मनरेगा […]
जमशेदपुर: जिले के 231 में से 126 पंचायतों में मनरेगा की योजना नहीं चल रही है. इसमें जमशेदपुर शहरी क्षेत्र की 40 पंचायत, मुसाबनी की पांच, घाटशिला के शहरी क्षेत्र की चार-पांच पंचायतें शामिल हैं. उपायुक्त ने सभी पंचायत के सभी गांव में मनरेगा की योजना चलाने तथा हर दिन जिले में 20 हजार मनरेगा में मजदूरों को लगाने का निर्देश दिया है.
साथ ही एनइपी की निदेशक रंजना मिश्रा को हर पंचायत अौर हर गांव में योजना चलने की रोजाना शाम में वीडियो कांफ्रेंसिंग कर समीक्षा करने तथा जहां-जहां काम चल रहे हैं वहां वर्क साइट दुगुना करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने मनरेगा, इंदिरा आवास में खराब प्रदर्शन के कारण गुड़ाबांदा के बीडीअो को शो कॉज करने का निर्देश दिया. सोमवार को उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने सभी बीडीअो के साथ बैठक कर मनरेगा, इंदिरा आवास, छात्रवृत्ति-साइकिल वितरण एवं आइटीडीए की योजनाअों की समीक्षा की. बैठक में एनइपी की निदेशक रंजना मिश्रा, डीआरडीए की निदेशक उमा महतो, कल्याण पदाधिकारी एवं आइटीडीए के परियोजना निदेशक परमेश्वर भगत मौजूद थे.
पंचायत चुनाव का असर मनरेगा पर
जिले के अलग-अलग प्रखंड में अलग-अलग चरण में हो रहे पंचायत चुनाव का असर मनरेगा पर देखने को मिल रहा है. अक्तूबर माह की तुलना में नवंबर माह में राशि का खर्च, योजना की पूर्णता अौर मानव दिवस सृजन कम हुआ है. अक्तूबर माह में साढ़े चार करोड़ रुपये खर्च हुए थे तथा 412 योजनायें पूरी हुई थी अौर 1 लाख 95 हजार मानव दिवस सृजित हुआ था, जिसकी तुलना में नवंबर माह में 3.85 करोड़ खर्च हुए अौर 85 योजनायें पूर्ण हुई. इस माह 1 लाख 56 हजार मानव दिवस सृजित हुआ. उपायुक्त ने जिन तीन प्रखंड( बोड़ाम,घाटशिला अौर पटमदा) में पंचायत चुनाव तीसरे चरण में होने हैं उन्हें छोड़ कर अन्य सभी प्रखंडों को दिये गये लक्ष्य को पूरा करने, हर पंचायत-हर गांव में योजना शुरू करने का निर्देश दिया.