नहीं टला कार्यक्रम, परीक्षा शुरू (फोटो : हैरी.)
नहीं टला कार्यक्रम, परीक्षा शुरू (फोटो : हैरी.)वीमेंस कॉलेज में सेमेस्टर परीक्षावरीय संवाददाता, जमशेदपुरछात्राओं के अथक प्रयत्न के बाद भी वीमेंस कॉलेज में परीक्षा कार्यक्रमों में परिवर्तन नहीं किया गया. निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार मंगलवार को परीक्षा आरंभ हुई. कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या डॉ सुजाता सिन्हा ने बताया कि पहले दिन परीक्षार्थियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत […]
नहीं टला कार्यक्रम, परीक्षा शुरू (फोटो : हैरी.)वीमेंस कॉलेज में सेमेस्टर परीक्षावरीय संवाददाता, जमशेदपुरछात्राओं के अथक प्रयत्न के बाद भी वीमेंस कॉलेज में परीक्षा कार्यक्रमों में परिवर्तन नहीं किया गया. निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार मंगलवार को परीक्षा आरंभ हुई. कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या डॉ सुजाता सिन्हा ने बताया कि पहले दिन परीक्षार्थियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत रही. परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त रही. उन्होंने बताया कि पहले दिन परीक्षार्थियों की उपस्थिति को देखते हुए आगामी दिनों में भी परीक्षा में इसके प्रभावित होने की संभावना नाममात्र है. उल्लेखनीय है कि आगामी दिनों में पंचायत चुनाव के तहत अगले दो चरण के मतदान को देखते हुए कॉलेज की छात्र संघ अध्यक्ष परमजीत कौर समेत करीब 70-80 छात्राओं द्वारा परीक्षा कार्यक्रमों में परिवर्तन करने की मांग की गयी थी. उनकी ओर से आशंका जतायी गयी है कि मतदान के दिन यातायात व्यवस्था सुचारू नहीं होने के कारण आसपास के क्षेत्रों से आनेवाली परीक्षार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. कई छात्राओं का एडमिट कार्ड रोकादूसरी ओर, कॉलेज प्रशासन ने कक्षाओं में उपस्थिति को देखते हुए कई छात्राओं को परीक्षा में शामिल होने से रोक दिया है. उन्हें एडमिट कार्ड निर्गत नहीं किया गया है. बीएड थर्ड सेमेस्टर की कुछ छात्राओं ने बताया कि उनकी ओर से कॉलेज को अपनी परेशानी बतायी गयी थी. उसके बाद पहले तो उन्हें एडमिट कार्ड निर्गत करने का आश्वासन दिया गया. लेकिन अब उन्हें एडमिट कार्ड नहीं दिया जा रहा है. कॉलेज में संबंधित सेमेस्टर में एडमिशन के समय ही परीक्षा फाॅर्म भी भरवा लिया जाता है. उसके बाद परीक्षा में शामिल होने से रोका जा रहा है. उक्त छात्राओं ने बताया कि उनकी परीक्षा चार दिसंबर से आरंभ हो रही है. बुधवार को भी एडमिट कार्ड नहीं मिला, तो वे परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो सकती हैं. क्योंकि गुरुवार, 3 दिसंबर को कॉलेज में चहल्लुम की छुट्टी है.