ओएमआर शीट से थोड़ी परेशानी, पहला दिन शांतिपूर्ण (फोटो : मनमोहन.)
ओएमआर शीट से थोड़ी परेशानी, पहला दिन शांतिपूर्ण (फोटो : मनमोहन.)कोल्हान विश्वविद्यालय में बीएड की परीक्षा शुरूवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय में बीएड के नये सत्र के साथ ही मंगलवार को पुराने सत्र 2014-15 के विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा आरंभ हुई. परीक्षा के लिए शहर में जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज को केंद्र बनाया गया है, जहां शहर […]
ओएमआर शीट से थोड़ी परेशानी, पहला दिन शांतिपूर्ण (फोटो : मनमोहन.)कोल्हान विश्वविद्यालय में बीएड की परीक्षा शुरूवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय में बीएड के नये सत्र के साथ ही मंगलवार को पुराने सत्र 2014-15 के विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा आरंभ हुई. परीक्षा के लिए शहर में जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज को केंद्र बनाया गया है, जहां शहर समेत आसपास क्षेत्र में स्थित बीएड कॉलेजों के परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. पहले दिन परीक्षार्थियों ने ओएमआर शीट वाली उत्तर पुस्तिका को लेकर थोड़ी परेशानी जतायी. लेकिन परीक्षा शांतिपूर्ण रही. केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा पहले दिन 796 परीक्षार्थी उपस्थित हुए. केंद्राधीक्षक डॉ डीपी शुक्ल ने बताया कि पहले दिन शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न हुई. परीक्षा के लिए केंद्र पर दंडाधिकारी व पुलिस जवानों की तैनाती की गयी है.वर्कर्स कॉलेज में 8 कॉलेजों का परीक्षा केंद्रवर्कर्स कॉलेज में शहर व सरायकेला समेत आसपास के क्षेत्रों में स्थित आठ कॉलेजों के परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इनमें जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज, द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन, करीम सिटी कॉलेज, एनएसआइबीएम पोखारी, यामिनी कांत बीएड कॉलेज सालबनी, स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन, सरायकेला स्थित इंस्टीट्यूट फॉर एजुकेशन व टेल्को स्थित लोयोला कॉलेज ऑफ एजुकेशन शामिल है.
