उपस्थिति के पेंच में फंसा शक्षिकों का वेतन

उपस्थिति के पेंच में फंसा शिक्षकों का वेतनएनपीआर कार्य में लगाये गये स्कूली शिक्षकों का हालवरीय संवाददाता, जमशेदपुरहाल ही में एनपीआर कार्य में लगाये गये शिक्षकों का वेतन भुगतान उलझ गया है. शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं हो पा रहा है. शिक्षकों ने बताया कि एनपीआर कार्य में प्रतिनियुक्त करते समय विभाग द्वारा आश्वस्त किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 7:25 PM

उपस्थिति के पेंच में फंसा शिक्षकों का वेतनएनपीआर कार्य में लगाये गये स्कूली शिक्षकों का हालवरीय संवाददाता, जमशेदपुरहाल ही में एनपीआर कार्य में लगाये गये शिक्षकों का वेतन भुगतान उलझ गया है. शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं हो पा रहा है. शिक्षकों ने बताया कि एनपीआर कार्य में प्रतिनियुक्त करते समय विभाग द्वारा आश्वस्त किया गया था कि इस तरह की परेशानी नहीं आयेगी. लेकिन अब वेतन भुगतान के लिए उपस्थिति का विवरण मांगा जा रहा है. संबंधित विद्यालय द्वारा उपस्थिति / अनुपस्थित का विवरण नहीं दिया जा रहा है. वहीं शिक्षकों को अक्षेस अथवा प्रखंड से उपस्थित विवरण लेकर आने को कहा जा रहा है, जिसके द्वारा एनपीआर कार्य कराया गया है. – शिक्षकों ने एनपीआर कार्य पूरा करने में निर्धारित समय से अधिक समय लगाया. इस कारण उनसे उपस्थिति विवरण की मांग की जा रही है.इंद्र भूषण सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक

Next Article

Exit mobile version