तीसरे चरण का चुनाव : आज से जमा होगा वाहन
तीसरे चरण का चुनाव : आज से जमा होगा वाहन जमशेदपुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए बुधवार से वाहनों का अधिग्रहण होगा. को- आॅपरेटिव कॉलेज में वाहन जमा होंगे. वाहन मालिकों को वाहन कोषांग में वाहन जमा करने का निर्देश दिया गया है. लगभग एक हजार वाहन चुनाव कार्य में लगेंगे. […]
तीसरे चरण का चुनाव : आज से जमा होगा वाहन जमशेदपुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए बुधवार से वाहनों का अधिग्रहण होगा. को- आॅपरेटिव कॉलेज में वाहन जमा होंगे. वाहन मालिकों को वाहन कोषांग में वाहन जमा करने का निर्देश दिया गया है. लगभग एक हजार वाहन चुनाव कार्य में लगेंगे. तीसरे चरण का चुनाव पांच दिसंबर को होना है.