स्टाइलिश गर्ल्स कोट है डिमांड में

स्टाइलिश गर्ल्स कोट है डिमांड में कीमत : 1500 रुपये से. खासियत : वुलेन मटेरियल, वेस्ट बेल्ट, रिच लुक बटन व आरामदायक. गर्ल्स स्टाइलिश कोट को प्योर वुलेन मटेरियल से तैयार किया गया है. इसके बटन्स को रिच लुक दिया गया है. इसके कारण यह और भी ज्यादा अट्रैक्टिव दिखायी देता है. आउटफिट को कैरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 7:25 PM

स्टाइलिश गर्ल्स कोट है डिमांड में कीमत : 1500 रुपये से. खासियत : वुलेन मटेरियल, वेस्ट बेल्ट, रिच लुक बटन व आरामदायक. गर्ल्स स्टाइलिश कोट को प्योर वुलेन मटेरियल से तैयार किया गया है. इसके बटन्स को रिच लुक दिया गया है. इसके कारण यह और भी ज्यादा अट्रैक्टिव दिखायी देता है. आउटफिट को कैरी करने से स्टाइल भी बनी रहती है व ठंड से से भी बचा जा सकता है. इसका वेस्ट बेल्ट इसे और भी ज्यादा स्टाइलिश बनाता है. इसे जरूरत के हिसाब से मैनेज किया जा सकता है. इसे पहनने का एहसास ओवर कोट के एहसास के समान ही है. लेट नाइट पार्टी के लिए यह आउटफिट परफेक्ट है.

Next Article

Exit mobile version