झाविमो ने अधीक्षक को घेरा, कहा-48 घंटे में खामियों को दूर करें (मनमोहन 3)

झाविमो ने अधीक्षक को घेरा, कहा-48 घंटे में खामियों को दूर करें (मनमोहन 3)- एमजीएम अस्पताल की व्यवस्था पर किया गया प्रदर्शन – मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन की दी चेतावनी – अधीक्षक आरवाई चौधरी को तीन सूत्री मांगपत्र सौंपा उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरएमजीएम अस्पताल की खस्ता स्वास्थ्य सेवा, लगातार लग रहे लापरवाही के आरोप, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 7:58 PM

झाविमो ने अधीक्षक को घेरा, कहा-48 घंटे में खामियों को दूर करें (मनमोहन 3)- एमजीएम अस्पताल की व्यवस्था पर किया गया प्रदर्शन – मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन की दी चेतावनी – अधीक्षक आरवाई चौधरी को तीन सूत्री मांगपत्र सौंपा उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरएमजीएम अस्पताल की खस्ता स्वास्थ्य सेवा, लगातार लग रहे लापरवाही के आरोप, शव रखने का उचित प्रबंध नहीं होने के विरोध में मंगलवार को झाविमाे महानगर कमेटी ने अस्पताल परिसर में प्रदर्शन किया. वहीं एमजीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ आरवाइ चाैधरी का काफी देर तक घेराव किया. नेतृत्व कर रहे झाविमाे नेता हाजी फिराेज खान ने एमजीएम अधीक्षक काे 48 घंटे में सभी विभागाें काे निरीक्षण कर खामियां दूर करने की मांग की. उन्होंने कहा कि 48 घंटे में स्थिति बेहतर नहीं होने पर झाविमाे जाेरदार आंदाेलन करेगा. इस दौरान अधीक्षक काे तीन सूत्री मांगपत्र साैंपा गया. जहां-तहां पड़ा रहता है शवझाविमो नेता ने कहा कि लावारिस शव रखने का समुचित प्रबंध नहीं होने से जहां-तहां शव पड़ा रहता है. हालांकि अस्पताल में शीतगृह तैयार है, लेकिन इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. एमजीएम सुविधा देने में सक्षम नहीं है, तो कहें संस्था इसकी व्यवस्था करेगी. अस्पताल परिसर में सफाई का काफी अभाव है. इसके लिए शहर के कई एनजीआे के साथ बैठक कर मदद ले सकते हैं. घेराव-प्रदर्शन में बबुआ सिंह, सुनील सिंह, फिराेज आलम, आफताब आलम, नरेश प्रसाद, माेहम्मद रिजवान, निवारण विशाल, रवि सिंह, दयानंद प्रसाद, आरके वर्मा,एहसान खान, माेहम्मद चांद, पप्पू समेत काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता माैजूद थे.

Next Article

Exit mobile version