सरकार मंजूरी दे, तो रात में काम कर सकती हैं महिलाएं
सरकार मंजूरी दे, तो रात में काम कर सकती हैं महिलाएं एमडी ऑनलाइन : कर्मचारियों के पूछे गये सवालों के एमडी ने दिये जवाबवरीय संवाददाता, जमशेदपुर अगर केंद्र और राज्य सरकार मंजूरी दे देती है तो महिला कर्मचारी रात में भी कंपनी परिसर में काम कर सकती हैं. उक्त बातें टाटा स्टील के एमडी ऑनलाइन […]
सरकार मंजूरी दे, तो रात में काम कर सकती हैं महिलाएं एमडी ऑनलाइन : कर्मचारियों के पूछे गये सवालों के एमडी ने दिये जवाबवरीय संवाददाता, जमशेदपुर अगर केंद्र और राज्य सरकार मंजूरी दे देती है तो महिला कर्मचारी रात में भी कंपनी परिसर में काम कर सकती हैं. उक्त बातें टाटा स्टील के एमडी ऑनलाइन में टाटा स्टील के वीपी एचआरएम सुरेश दत्त त्रिपाठी ने एक महिला कर्मचारी के सवाल के जवाब में कहीं. एलडी वन की कर्मचारी प्रियंका नायक ने कहा कि महिला कर्मचारियों को रात में काम नहीं करने की इजाजत है, जिस कारण शट डाउन समेत अन्य कार्य वे देख नहीं पाती हैं. इस पर वीपी एचआरएम ने कहा कि इसके लिए इजाजत मांगी गयी है और सरकार की मंजूरी के बाद महिलाएं रात में भी काम कर सकेंगी. रन-ए-थान के प्रतिभागियों को मिलेगा सर्टिफिकेटप्रियंका नायक ने ही सवाल उठाया कि टाटा स्टील की ओर से जो रन-ए-थॉन के प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट मिलना था, वह नहीं मिल पाया है. इस पर एमडी ने कहा कि यह प्रावधान किया गया है और निश्चित तौर पर लोगों को सर्टिफिकेट प्रदान की जायेगी. टीएमएच का पार्किंग एरिया खाली होगासिंटर प्लांट के कर्मचारी जवाहरलाल ने कहा कि टीएमएच के पार्किंग एरिया में बाहरी लोग एम्बुलेंस लगा देते हैं, जिस कारण गाड़ियों की पार्किंग में परेशानी होती है. इस पर टीएमएच के जीएम ने कहा कि उस एरिया को खाली कराया जायेगा और कोई वैकल्पिक व्यवस्था की जायेगी. आरएमएम के रक्तदान की सराहनाआरएमएम के कमेटी मेंबर सुब्रतो सिन्हा ने कहा कि उनके विभाग में अब तक का सबसे ज्यादा रक्तदान हुआ है. कुल 181 रक्त संग्रहित किया गया है. इस पर एमडी ने पूरे विभाग की तारीफ की.