54999 नंबर पर बीकॉम, बीएससी का प्राप्तांक
54999 नंबर पर बीकॉम, बीएससी का प्राप्तांककोल्हान विश्वविद्यालय ने अब तक जारी किया 18 कॉलेजों का रिजल्टदो दिन में विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा मार्कशीटवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा वर्ष 2015 में आयोजित बीकॉम और बीएससी पार्ट टू की परीक्षा (समान्य एंव प्रतिष्ठा) का कुल 18 कॉलेजों के परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी […]
54999 नंबर पर बीकॉम, बीएससी का प्राप्तांककोल्हान विश्वविद्यालय ने अब तक जारी किया 18 कॉलेजों का रिजल्टदो दिन में विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा मार्कशीटवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा वर्ष 2015 में आयोजित बीकॉम और बीएससी पार्ट टू की परीक्षा (समान्य एंव प्रतिष्ठा) का कुल 18 कॉलेजों के परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी गयी है. छात्र अपना परीक्षा परिणाम सभी समाचार पत्र न कोल्हान विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.kolhanuniversity.ac.in पर देख सकते हैं. साथ ही इस बार से विश्वविद्यालय ने एसएमएस द्वारा भी परीक्षा परिणाम अंक के साथ देने की व्यवस्था की है. यह जानकारी विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ गंगा प्रसाद सिंह ने दी. उन्होंने बताया है कि छात्र 54999 पर एसएमएस भेज कर अपना परीक्षा परिणाम और अंक की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. उन्हें RT[Space]KL[MARKS[Space]RollNo. लिख कर 54999 पर भेजना होगा.दो दिन में मार्कशीटडॉ सिंह ने बताया है कि विश्वविद्यालय द्वारा यह भी कोशिश की जा रही है कि अगले दो दिन में सभी छात्रों का अंकपत्र (मार्कशीट) वेबसाइट पर डाल दिया जाये. छात्र उसे प्रिंट कर नामाकंन के लिए कहीं भी जमा कर सकते हैं. उन्होंने कहा है कि परीक्षा विभाग अपने विद्यार्थियों को सर्वोच्च सेवा देने के लिए कटिबद्व है, इसलिए कम संसाधन में भी बेहतर कार्य करने का प्रयास किया जा रहा है.