जमशेदपुर: भारतीय जनता युवा मोरचा (भाजयुमो) के जिलाध्यक्ष रतन महतो के खिलाफ बगावत करते हुए जिला मंत्री धनंजय राय, कार्यसमिति सदस्य रुपेश, अजरुन साहू, बिनोद राय, प्रमोद सिंह ने संयुक्त रुप से इस्तीफा सौंप दिया है.
इन लोगों ने अपने पद से इस्तीफा देने के पहले एक बैठक की. बैठक में बताया गया कि भाजपा जिला अध्यक्ष राजकुमार श्रीवास्तव के ऊपर वसूली का आरोप लगा. यह खबर प्रदेश तक जिन कार्यकर्ताओं ने पहुंचाया, उनके ऊपर कार्रवाई की जा रही है.
दो अगस्त को भाजयुमो का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ. इसको लेकर रतन महतो ने जमकर चंदा वसूली की गयी. लेकिन अब तक इस कार्यक्रम में काम करने वाले गरीब मजदूरों को भी पैसे नहीं दिये गये है. इन सारी बातों को जिला उपाध्यक्ष मनोज वाजपेयी द्वारा उठाया गया तो उनको उपाध्यक्ष पद से रतन महतो ने मुक्त कर दिया, जो उनके अधिकार में नहीं है. जिससे कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि रतन महतो की टीम के किसी भी कार्यक्रम में वे लोग भाग नहीं लेंगे .