इंजीनियरिंग विभाग ने दपू रेलवे मुख्यालय को इसकी जानकारी दी. इसके बाद मंगलवार शाम छह बजे से रात 10 बजे तक मेगा ब्लॉक लेकर दुरुस्त किया गया. इस कारण साउथ बिहार, दुरंतो सहित आधा दर्जन ट्रेनें प्रभावित हुई. ट्रेनें 20 मिनट से तीन घंटे तक लेट से चली. इस दौरान धंसी जमीन को दुरुस्त किया गया.
वहीं बॉक्स पुल सिस्टम से करीब 1860 एमएम पुल सेट किया गया. मौके पर टाटानगर एआरएम विनीत कुमार गुप्ता, एडीइएन-1 एसके दास समेत तकनीक विभाग से जुड़ी टीम टाटा पिंगमेट गेट के समीप मौजूद थी. रात 10 बजे के बाद रेल सेवा आरंभ हुई.