चूना शाह बाबा का 45वां उर्स 20 को
चूना शाह बाबा का 45वां उर्स 20 काेकुरानखानी, सर्वधर्म प्रार्थना आैर कंबल वितरण के बाद होगा कव्वाली का मुकाबला(फ्लैग)उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर 20 दिसंबर काे चूनाशाह बाबा का 45वां सालाना उर्स- ए- मुबारक का आयाेजन किया जायेगा. कार्यक्रम काे लेकर चूनाशाह बाबा उर्स समिति की एक बैठक हुई. समिति के प्रवक्ता शैलेंद्र सिंह चंदेल ने बताया […]
चूना शाह बाबा का 45वां उर्स 20 काेकुरानखानी, सर्वधर्म प्रार्थना आैर कंबल वितरण के बाद होगा कव्वाली का मुकाबला(फ्लैग)उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर 20 दिसंबर काे चूनाशाह बाबा का 45वां सालाना उर्स- ए- मुबारक का आयाेजन किया जायेगा. कार्यक्रम काे लेकर चूनाशाह बाबा उर्स समिति की एक बैठक हुई. समिति के प्रवक्ता शैलेंद्र सिंह चंदेल ने बताया कि उर्स के अवसर पर सर्वधर्म सभा के अलावा लंगर ए आम होगा. इस अवसर पर मुंबई की सलीम जावेद एंड पार्टी आैर मुंबई के आरिफ नाजा के कव्वाली का मुकाबला होगा. 20 काे सुबह आठ बजे से कुरानख्वानी, तीन बजे चादर पाेशी, शाम छह बजे सर्वधर्म सभा एवं गरीबाें के बीच कंबल वितरण तथा लंगर ए आम जारी रहेगा. कव्वाली मुकाबले का आयाेजन रात नाै बजे से हाेगा. श्री चंदेल ने बताया कि अब्दुल रहीम चूना शाह बाबा हिंदू-मुसलिम-सिख-इसाई एकता के प्रतीक हैं. उर्स में झारखंड के अलावा, बंगाल, आेड़िशा, छत्तीसगढ़ समेत अन्य कई राज्याें से लाेग सजदा करने आते हैं. बैठक में दिनेश तिवारी, श्याम साेनकर, कमलेश सिंह, भास्कर रेड्डी, सरफराज आलम, धनंजय सिंह, अनवर, पपिंदर सिंह, अश्विनी सिंह राजू, राजकुमार गुप्ता, नागेंद्र सिंह, निरंजन प्रमाणिक, नाैशाद गद्दी, गुलाम रब्बानी, माेहम्मद जाफर, माेहम्मद शाहिद, महेश सिंह समेत समिति के कई सदस्य माैजूद थे.