एक्साइज ड्यूटी से जलापूर्ति पाइप मुक्त
एक्साइज ड्यूटी से जलापूर्ति पाइप मुक्तबागबेड़ा-छोटा गोविंदपुर जलापूर्ति योजना, सरकार ने करीब 13 फीसदी राशि छोड़ी वरीय संवाददाता, जमशेदपुरझारखंड सरकार ने विश्व बैंक संपोषित बागबेड़ा-छोटा गोविंदपुर जलापूर्ति की पाइप से एक्साइज ड्यूटी मुक्त कर दिया है. डीसी डॉ अमिताभ कौशल ने नियमानुसार एक्साइज ड्यूटी माफ करने की कागजी अौपचारिकता पूरी की. 237 करोड़ वाली इन […]
एक्साइज ड्यूटी से जलापूर्ति पाइप मुक्तबागबेड़ा-छोटा गोविंदपुर जलापूर्ति योजना, सरकार ने करीब 13 फीसदी राशि छोड़ी वरीय संवाददाता, जमशेदपुरझारखंड सरकार ने विश्व बैंक संपोषित बागबेड़ा-छोटा गोविंदपुर जलापूर्ति की पाइप से एक्साइज ड्यूटी मुक्त कर दिया है. डीसी डॉ अमिताभ कौशल ने नियमानुसार एक्साइज ड्यूटी माफ करने की कागजी अौपचारिकता पूरी की. 237 करोड़ वाली इन दोनों जलापूर्ति योजनाओं में से पाइप की राशि में करीब 13 फीसदी छूट एजेंसी को मिली. गौरतलब हो कि बागबेड़ा जलापूर्ति के लिए सोनारी दोमुहानी इंटकवेल से घाघीडीह फिल्टर प्लांट तक 18 किलोमीटर राइजर पाइप अौर क्षेत्र में 80 किलोमीटर पाइप बिछाकर 19 पंचायत में दो लाख आबादी के लिए शुद्ध जलापूर्ति करनी है. वहीं छोटा गोविंदपुर जलापूर्ति के लिए लुआबासा इंटकवेल से हुडको फिल्टर प्लांट तक 23 किलोमीटर राइजर पाइप अौर क्षेत्र में 93 किलोमीटर पाइप बिछाकर कुल 23 पंचायत में सवा दो लाख आबादी के लिए शुद्ध जलापूर्ति करनी है.कोलकाता से आयेगी पाइपजलापूर्ति के लिए डीआइ (डॉक्टाइल अॉयरन) पाइप खरीद की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. पाइप कोलकाता से आयेगी. मानगो जलापूर्ति : पाइप की एक्साइज ड्यूटी माफ करने की संचिका बढ़ीदूसरे चरण में छूटे हुए मानगो जलापूर्ति के लिए पाइप बिछाने में कुल 120 किलोमीटर पाइप लगनी है. उक्त पाइप पर एक्साइज ड्यूटी माफ करने के लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने डीसी के यहां संचिका बढ़ायी है. इससे एजेंसी को करीब 13 फीसदी राशि की बचत होगी.