7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एटीएम कार्ड बदलकर ठगी गिरोह का सदस्य गिरफ्तार (मनमोहन 25, 26)

एटीएम कार्ड बदलकर ठगी गिरोह का सदस्य गिरफ्तार (मनमोहन 25, 26) – जमशेदपुर और रांची के कई थानों में है मामला दर्ज – साकची के ज्वेलरी दुकान से पुलिस ने दबोचा – गिरोह के अन्य सदस्य मौके से हुए फरार बरामद सामान एटीएम कार्ड – 10ड्राइविंग लाइसेंस, काला रंग का पल्सर बाइक, एक एचटीसी मोबाइल […]

एटीएम कार्ड बदलकर ठगी गिरोह का सदस्य गिरफ्तार (मनमोहन 25, 26) – जमशेदपुर और रांची के कई थानों में है मामला दर्ज – साकची के ज्वेलरी दुकान से पुलिस ने दबोचा – गिरोह के अन्य सदस्य मौके से हुए फरार बरामद सामान एटीएम कार्ड – 10ड्राइविंग लाइसेंस, काला रंग का पल्सर बाइक, एक एचटीसी मोबाइल व चांदी का जेवर.संवाददाता, जमशेदपुर एटीएम काउंटर पर महिलाओं और बुजुर्गों का एटीएम कार्ड बदल कर निकासी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को पकड़ने में पुलिस को कामयाबी मिली है. आरोपी के पास से कई बैंकों के 10 एटीएम कार्ड और कुछ गहने बरामद हुए हैं. पुलिस आरोपी का नाम जमील खान बता रही है. वह गया (बिहार) के इमामगंज का रहने वाला है. इसकी जानकारी बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने दी. उन्होंने बताया कि गिरोह में कई सदस्य हैं, जो मौके से फरार हो गये. एटीएम कार्ड बदलकर खरीदते थे सोना एसएसपी ने बताया कि 30 नवंबर को अल्पना मित्रा का एटीएम कार्ड बदल कर युवक ने पैसे की निकासी की थी. उसके बाद साकची स्थित विकास ज्वेलरी से जेवरात खरीदा. महिला के मोबाइल पर मैसेज आने पर महिला ज्वेलरी दुकान पहुंची और दुकान मालिक को घटना की जानकारी दी. इसके बाद दुकानदार ने महिला को सीसीटीवी फुटेज में युवक को दिखा कर पहचान करायी. महिला ने दुकानदार को अपना मोबाइल नंबर देकर कहा कि युवको को देखने पर सूचना दें. मंगलवार को युवक उक्त ज्वेलरी दुकान में सोना खरीदने आया था. दुकानदार ने महिला को सूचना दी. इसके बाद महिला पुलिस को लेकर ज्वेलरी दुकान में पहुंची. वहां पुलिस ने युवक को पकड़ लिया. वहीं दो अन्य सदस्य समद खान और इम्तियाज मौके से फरार हो गये. जमील ने पुलिस को बताया कि पांच-छह माह से वे लोग एटीएम कार्ड बदल कर पैसा निकालने का काम कर रहे हैं. उन्होंने रांची और जमशेदपुर में ही ठगी की है. ———————————जमशेदपुर और रांची दिया घटना को अंजाम एसएसपी ने बताया कि जमील खान अपने साथियों के साथ जमशेदपुर और रांची में एटीएम कार्ड बदल कर पैसा की निकासी करते थे. इस संबंध में जमशेदपुर के जुगसलाई थाना में दो, साकची थाना में दो, सीतारामडेरा थाना में एक और बिष्टुपुर थाना में एक मामला दर्ज कराया गया है. गिरोह ने रांची के लालपुर और लोअर बाजार थाना क्षेत्र के एटीएम से पैसे की निकासी की है. इस संबंध में केस दर्ज कराया गया है. महिला व बुजुर्ग को बनाते हैं निशाना बताया जाता है कि गिरोह एटीएम में आने-जाने वाले लोगों पर पैनी निगाह रखता है. यह देखता है कि किस आदमी को दिक्कत हो रही है. उसके बाद वे एटीएम में प्रवेश करते हैं. लोगों की मदद करने की बात कह कर एटीएम कार्ड बदल लेते हैं. उसके बाद वहां से निकल कर दूसरे एटीएम से पैसा की निकासी करते हैं. खाता को पुलिस ने किया जब्त एसएसपी मैथ्यू ने बताया कि जमील खान के खाते में करीब दस लाख रुपये हैं. दोनों खाता पंजाब नेशनल बैंक और एसबीआइ की गया शाखा में है. उसके खाता की रकम पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस सभी मामलों जोड़ कर जांच कर रही है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel