भोला अध्यक्ष, हेमंत सचिव बने (2 एसएसवीएम)

भोला अध्यक्ष, हेमंत सचिव बने (2 एसएसवीएम)- सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, साधुडेरा की नयी प्रबंधकारिणी समिति का गठनवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिरसानगर के साधुडेरा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की नयी प्रबंधकारिणी समिति का बुधवार को गठन किया गया. इसमें भोला कुमार मंडल को अध्यक्ष, अजय प्रजापति को उपाध्यक्ष व हेमंत भाकुड़ी को सचिव बनाया गया. इनके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 9:43 PM

भोला अध्यक्ष, हेमंत सचिव बने (2 एसएसवीएम)- सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, साधुडेरा की नयी प्रबंधकारिणी समिति का गठनवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिरसानगर के साधुडेरा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की नयी प्रबंधकारिणी समिति का बुधवार को गठन किया गया. इसमें भोला कुमार मंडल को अध्यक्ष, अजय प्रजापति को उपाध्यक्ष व हेमंत भाकुड़ी को सचिव बनाया गया. इनके अलावा अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों की भी घोषणा की गयी. नयी समिति के गठन को लेकर स्कूल की नयी व पुरानी समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता विद्या विकास समिति के प्रदेश मंत्री शशिकांत द्विवेदी व सचिव मुकेश नंदन ने की. बैठक में विद्यालय के विकास व सुसंचालन से संबंधित कई निर्णय लिये गये. बैठक में शिवाजी, अलख राम प्रजापति, मृत्युंजय कुमार, जय प्रकाश भगत, विजय प्रसाद, यमुना प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद, सिद्धेश्वर शर्मा, अशोक झा, रंजय कुमार राय, रामअवतार साहू व अन्य उपस्थित थे.विद्यालय की नयी प्रबंधकारिणीअध्यक्ष : भोला कुमार मंडल / उपाध्यक्ष : अजय प्रजापति / सचिव : हेमंत भाकुड़ी / सह सचिव : उदय करुवा / कोषाध्यक्ष : बी जयशंकर / अभिभावक प्रतिनिधि : राजकुमार साव / पदेन सदस्य : प्रधानाचार्य / प्रांतीय प्रतिनिधि : सुरेश मंडल / सदस्य : रिंकी कटियार, विष्णु सोरेन, यमुना प्रसाद, मनोज कुमार दूबे.

Next Article

Exit mobile version