स्पोर्ट्स शक्षिक को स्कूल ने दी अश्रुपूर्ण विदाई (ऋषि 1 से 6)
स्पोर्ट्स शिक्षक को स्कूल ने दी अश्रुपूर्ण विदाई (ऋषि 1 से 6)- संत मेरी इंग्लिश स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर इंद्रजीत सिंह पंचतत्व में विलीन- स्कूल में छात्र, शिक्षक समेत बड़ी संख्या में लोगों ने किया अंतिम दर्शन- प्रिय शिक्षक का शव देख बिलख पड़े छात्र, अंतिम यात्रा में हुए शामिलवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर स्थित संत मेरी […]
स्पोर्ट्स शिक्षक को स्कूल ने दी अश्रुपूर्ण विदाई (ऋषि 1 से 6)- संत मेरी इंग्लिश स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर इंद्रजीत सिंह पंचतत्व में विलीन- स्कूल में छात्र, शिक्षक समेत बड़ी संख्या में लोगों ने किया अंतिम दर्शन- प्रिय शिक्षक का शव देख बिलख पड़े छात्र, अंतिम यात्रा में हुए शामिलवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर स्थित संत मेरी इंग्लिश स्कूल में बुधवार की सुबह हृदयविदारक माहौल था. करीब 10:30 बजे स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर इंद्रजीत सिंह का पार्थिव शरीर स्कील के सीनियर ब्लॉक में अंतिम दर्शन के लिए पहुंचा. अपने प्रिय शिक्षक का पार्थिव शरीर देख स्कूल के छात्र-छात्राओं की आखं छलक आयीं. कई छात्र फूट-फूट कर रो पड़े. इससे पूर्व बिष्टुपुर स्थित निवास स्थान से अंतिम यात्रा आरंभ हुई. बिष्टुपुर गुरुद्वारा में अरदास के पश्चात पार्थिव शरीर स्कूल पहुंचा. यहां स्कूल के प्राचार्य, उप प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिका, शिक्षकेतर कर्मचारी, छात्र-छात्राएं, अभिभावक एवं खेल व शिक्षा जगत से जुड़े लोगों ने स्व इंद्रजीत सिंह को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि आर्पित की. यहां से अंतिम यात्रा बिष्टुपुर स्थित पार्वती घाट पहुंची, जहां उनके पुत्र राजप्रीत सिंह ने मुखाग्नि दी. राजप्रीत संत मेरी स्कूल में ही आठवीं कक्षा का छात्र है. स्कूल के प्राचार्य फादर डेविड विंसेंट ने कहा कि स्कूल के प्रति इंद्रजीत सिंह के कर्तव्य, सेवा भाव व समर्पण को भुलाया नहीं जा सकता. स्कूल ने अपना एक स्तंभ खो दिया है. इसकी क्षतिपूर्ति नहीं की जा सकती.