मुर्गा महादेव समेत 19 स्टेशनों में टिकट बक्रिी का काम आउट सोर्स
मुर्गा महादेव समेत 19 स्टेशनों में टिकट बिक्री का काम आउट सोर्सतीन वर्ष के लिए अनुबंध पर बहाल होंगे प्राइवेट लोग आउटसोर्स हुए स्टेशनमुर्गा महादेव, लोटा पहाड़, पौसेता, जराईकेला, भालूलता, सोना खान, सोगरा, टांगरमुंडा, धारूवाडीह, धुत्रा, बहालदा रोड, आवलाझोरी, गोरुमहिसनी, कुलडीहा, बदामपहाड़, कुनकी, पांड्राशाली, तालाबुरू, मालुका स्टेशन.वरीय संवाददाता, जमशेदपुरदपू रेलवे अंतर्गत मुर्गा महादेव समेत 19 […]
मुर्गा महादेव समेत 19 स्टेशनों में टिकट बिक्री का काम आउट सोर्सतीन वर्ष के लिए अनुबंध पर बहाल होंगे प्राइवेट लोग आउटसोर्स हुए स्टेशनमुर्गा महादेव, लोटा पहाड़, पौसेता, जराईकेला, भालूलता, सोना खान, सोगरा, टांगरमुंडा, धारूवाडीह, धुत्रा, बहालदा रोड, आवलाझोरी, गोरुमहिसनी, कुलडीहा, बदामपहाड़, कुनकी, पांड्राशाली, तालाबुरू, मालुका स्टेशन.वरीय संवाददाता, जमशेदपुरदपू रेलवे अंतर्गत मुर्गा महादेव समेत 19 ई-श्रेणी के छोटे स्टेशनों में टिकट बिक्री का काम आउटसोर्स करने का निर्णय लिया गया है. जीएम कार्यालय से जारी इन स्टेशनों में टिकट बिक्री का काम प्राइवेट लोग करेंगे. रेल प्रशासन द्वारा तय कमीशन के अाधार पर चयनित व्यक्ति स्टेशन पर टिकट बिक्री करेंगे. रेलवे से इसके लिए तीन वर्ष का अनुबंध होगा. इसके लिए रेलवे चयनित लोग या एजेंसी के साथ एक करार भी करेगी. सात जनवरी तक इच्छुक लोगों व एजेंसी से आवेदन मांगे गये हैं. 8 जनवरी 2016 को इस काम को फाइनल किया जायेगा.