केपीएस में मना प्राइमरी डे (फोटो : मनमोहन)
केपीएस में मना प्राइमरी डे (फोटो : मनमोहन)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरकेरला पब्लिक स्कूल, मानगो में बुधवार को प्राइमरी डे समारोह का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों ने छऊ नृत्य समेत कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. कार्यक्रम नीला सियार शीर्षक कहानी पर आधारित था. मुख्य अतिथि समाजसेवी अंजना तनेजा व ज्ञान तनेजा ने दीप प्रज्वलित […]
केपीएस में मना प्राइमरी डे (फोटो : मनमोहन)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरकेरला पब्लिक स्कूल, मानगो में बुधवार को प्राइमरी डे समारोह का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों ने छऊ नृत्य समेत कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. कार्यक्रम नीला सियार शीर्षक कहानी पर आधारित था. मुख्य अतिथि समाजसेवी अंजना तनेजा व ज्ञान तनेजा ने दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरुआत की. स्वागत भाषण प्रिंसिपल अलका सिन्हा ने किया. संचालन मुबाह फातिमा व धन्यवाद ज्ञापन वाइस प्रिंसिपल आरती बेदी ने किया. स्कूल के निदेशक शरत चंद्रन, लक्ष्मी चंद्रन, केपीएस कदमा की प्रिंसिपल शर्मिला मुखर्जी, एनएमएल शाखा की मौसमी दास, बर्मामाइन्स की श्रीकला करुणाकरन आदि मौजूद रहे. आयोजन में वल्सला पिल्लई आदि का योगदान रहा.