शक्षिकों में 10 तक नियुक्ति पत्र बांटने का नर्दिेश

शिक्षकों में 10 तक नियुक्ति पत्र बांटने का निर्देशफ्लैग:::: स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की सचिव ने सभी जिले के उपायुक्तों को लिखा पत्रलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरस्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने सभी जिलों के उपायुक्तों को पत्र लिखकर शिक्षक नियुक्ति का कार्य 10 दिसंबर तक पूरा कर अभ्यर्थियों को नियुक्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 9:44 PM

शिक्षकों में 10 तक नियुक्ति पत्र बांटने का निर्देशफ्लैग:::: स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की सचिव ने सभी जिले के उपायुक्तों को लिखा पत्रलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरस्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने सभी जिलों के उपायुक्तों को पत्र लिखकर शिक्षक नियुक्ति का कार्य 10 दिसंबर तक पूरा कर अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र उपलब्ध कराने का आदेश दिया है. पत्र में कहा गया है कि नियुक्ति का कार्य 30 नवंबर तक अनिवार्य रूप से पूरा कर लिया जाना था, लेकिन इस तिथि तक कार्य पूरा नहीं किया जाना खेदजनक है. कहा गया है कि उच्च न्यायलय भी नियुक्ति की प्रगति की समीक्षा कर रहा है.अब भी 140 पद रिक्तविभागीय सचिव ने जहां 10 दिसंबर तक नियुक्ति पत्र वितरण कर दिये जाने की बात कही है, वहीं छठी काउंसलिंग के बाद भी जिले में प्राथमिक से लेकर मध्य विद्यालय शिक्षकों के 140 पद रिक्त रह गये हैं. जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के अनुसार पहली से पांचवीं कक्षा (प्राथमिक विद्यालय) में पारा उम्मीदवारों के 34 और गैर पारा के 105 पद रिक्त हैं. वहीं छठी से आठवीं (मध्य विद्यालय) में एक पद रिक्त रह गया है.

Next Article

Exit mobile version