बर्मामाइंस : स्क्रैप गोदामों में पुलिस ने की छापेमारी (दूबे 9 से 12)
बर्मामाइंस : स्क्रैप गोदामों में पुलिस ने की छापेमारी (दूबे 9 से 12)- व्यवसायियों ने एसएसपी से मिलकर जतायी नाराजगी जमशेदपुर. बर्मामाइंस के लाला बाबा फाउंड्री स्थित स्क्रैप गोदाम में बुधवार शाम छह बजे ट्रैफिक डीएसपी विवेकानंद ठाकुर के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. गोदाम से किसी तरह का अवैध सामान पुलिस को नहीं मिला. […]
बर्मामाइंस : स्क्रैप गोदामों में पुलिस ने की छापेमारी (दूबे 9 से 12)- व्यवसायियों ने एसएसपी से मिलकर जतायी नाराजगी जमशेदपुर. बर्मामाइंस के लाला बाबा फाउंड्री स्थित स्क्रैप गोदाम में बुधवार शाम छह बजे ट्रैफिक डीएसपी विवेकानंद ठाकुर के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. गोदाम से किसी तरह का अवैध सामान पुलिस को नहीं मिला. पुलिस पांच गोदाम की जांच की. पुलिस ने को सूचना मिली थी कि गोदाम में अवैध सामान है. इसके बाद बर्मामाइंस, गोलमुरी और टेल्को पुलिस ने एक साथ लाल बाबा के कई गोदाम में छेपामारी की. बिना सूचना के जांच करने को लेकर गोदाम मालिकों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया. गोदाम मालिकों से पुलिस ने सामानों का पेपर मांगा. पेपर दिखाने के बाद पुलिस चली गयी. पुलिस ने बताया कि जांच के आदेश एसएसपी ने दिये हैं. इसके बाद स्क्रैप व्यवसायी एकजुट होकर एसएसपी अनूप टी मैथ्यू से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे. सभी ने एसएसपी से बिना सूचना के इस प्रकार से जांच कराने के संबंध में नाराजगी जतायी. एसएसपी ने बताया कि यह नियमावली जांच है. इसमें किसी भी प्रकार की परेशान होने वाली बात नहीं है.