मैंने डायन प्रथा का समर्थन नहीं किया : जितराई (ऋषि 39)

मैंने डायन प्रथा का समर्थन नहीं किया : जितराई (ऋषि 39)जमशेदपुर. बिष्टुपुर स्थित कला मंदिर में बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के पूर्व छात्र जितराई हांसदा ने कहा कि अखबारों के माध्यम से उन्हें सनिपरब के काॅ ऑर्डिनेटर पद से हटाये जाने की जानकारी मिली है़ इसके बारे में उन्हें कोई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 10:17 PM

मैंने डायन प्रथा का समर्थन नहीं किया : जितराई (ऋषि 39)जमशेदपुर. बिष्टुपुर स्थित कला मंदिर में बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के पूर्व छात्र जितराई हांसदा ने कहा कि अखबारों के माध्यम से उन्हें सनिपरब के काॅ ऑर्डिनेटर पद से हटाये जाने की जानकारी मिली है़ इसके बारे में उन्हें कोई लिखित पत्र नहीं सौंपा गया है़ उनपर डायन प्रथा का समर्थन करने का आरोप है़ यह बिलकुल निराधार है़ वे सनिपरब को व्यवस्थित तरीके संचालन करने व कार्यक्रम के लिए आवंटित राशि का सही जगह खर्च हो आदि बातें उठाते है़ं इस वजह से साजिश के तहत हटाने की संभवत: कोशिश हो रही है़ उन्होंने कहा कि कोल्हान प्रमंडल की कला- संस्कृति, कलाकारों के उत्थान, संरक्षण, संवर्धन में कार्य नहीं होगा, तो वे विरोध करेंगे़ जरूरत पड़ी, तो राशि के बंदरबांट का पोल खोलेंगे. संवाददाता सम्मेलन में रामचंद्र मार्डी, साेमाय व अन्य मौजूद थे़