4जी सुविधा से जल्द लैस होगा शहर- रिलायंस की 4 जी सुविधा शुरू करने में आ रही अड़चनों को दूर करने का प्रयासवरीय संवाददाता, जमशेदपुरदिल्ली, मुंबई, हैदराबाद समेत महानगरों की तरह जल्द ही जमशेदपुर भी 4 जी के मैप पर दिखेगा. इसके प्रयास शुरू कर दिये गये हैं. बुधवार को रिलायंस के अधिकारी प्रभात सिन्हा ने उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल से मुलाकात की. उन्होंने 4 जी मोबाइल टावर अौर अंडरग्राउंड केबुल बिछाने को लेकर आ रही समस्या से अवगत कराया. जिन क्षेत्रों में समस्या आ रही है, उनमें कई क्षेत्र टाटा स्टील के अंतर्गत हैं. उपायुक्त ने मौजूद टाटा स्टील के अधिकारियों को रिलायंस की अोर से दी गयी क्षेत्रों की सूची व समस्या को सौंप दिया. इसका जल्द समाधान करने कहा. उपायुक्त ने बताया कि जमशेदपुर में रिलायंस को 4 जी की सुविधा देनी है. कुछ स्थानों पर मोबाइल टावर लगाये गये हैं, जो कम हैं अौर कई अन्य स्थानों पर मोबाइल टावर लगाने हैं. कई स्थानों पर अंडरग्राउंड केबुल बिछाने हैं, लेकिन इसमें से कई क्षेत्र टाटा स्टील से जुड़े होने के कारण अंडर ग्राउंड केबुल बिछाने में टाटा के केबुल कटने का खतरा है. इन सभी बातों से टाटा स्टील के अधिकारियों को अवगत कराते हुए नियमानुसार जल्द समाधान करने कहा गया है.—————–अवैध होर्डिंग हटाने के लिए टास्क फोर्स बनीशहर से अवैध हटाने के लिए उपायुक्त ने ज्वाइंट टास्क फोर्स गठित करने का निर्देश दिया है. टास्क फोर्स गठन का आदेश गुरुवार को निकल जायेगा. इस ज्वाइंट टास्क फोर्स में जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय, जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय, टाटा स्टील एवं जुस्को के एक-एक प्रतिनिधि को रखा गया है. टास्क फोर्स अपने-अपने क्षेत्र के होर्डिंग की सूची तैयार कर स्थल की जांच करेगी अौर अवैध रूप से लगे हुए होर्डिंग को हटाने का काम करेगी. पुलिस की अोर से लगाये गये होर्डिंग के संबंध में उपायुक्त ने बताया कि पुलिस की होर्डिंग को लेकर एसएसपी उनसे लगातार संपर्क में हैं.
लेटेस्ट वीडियो
4जी सुविधा से जल्द लैस होगा शहर
4जी सुविधा से जल्द लैस होगा शहर- रिलायंस की 4 जी सुविधा शुरू करने में आ रही अड़चनों को दूर करने का प्रयासवरीय संवाददाता, जमशेदपुरदिल्ली, मुंबई, हैदराबाद समेत महानगरों की तरह जल्द ही जमशेदपुर भी 4 जी के मैप पर दिखेगा. इसके प्रयास शुरू कर दिये गये हैं. बुधवार को रिलायंस के अधिकारी प्रभात सिन्हा […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
