नौ नंबर स्टैंड में मंगलाहाट लगाने पर विचार, ऋषि 8

नौ नंबर स्टैंड में मंगलाहाट लगाने पर विचार, ऋषि 8फ्लैग ::: दुकानदारों को हटाने के खिलाफ झामुमो ने किया 12 घंटे का अनशन वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमंगलाहाट फुटपाथी दुकानदारों को साकची नौ नंबर बस स्टैंड (पुराना पुरुलिया बस स्टैंड) में बसाया जा सकता है. उक्त जानकारी देते हुए झामुमो नेता बाबर खान ने बताया कि उपायुक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 10:33 PM

नौ नंबर स्टैंड में मंगलाहाट लगाने पर विचार, ऋषि 8फ्लैग ::: दुकानदारों को हटाने के खिलाफ झामुमो ने किया 12 घंटे का अनशन वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमंगलाहाट फुटपाथी दुकानदारों को साकची नौ नंबर बस स्टैंड (पुराना पुरुलिया बस स्टैंड) में बसाया जा सकता है. उक्त जानकारी देते हुए झामुमो नेता बाबर खान ने बताया कि उपायुक्त ने कहा था कि मंगलाहाट दुकानदारों को आम बागान मैदान में दुकान लगाने पर क्लब अौर मसजिद कमेटी को आपत्ति हो सकती है. ऐसे में स्थल चयन कर अवगत करायें. इसके बाद खाली पड़े पुराना नौ नंबर बस स्टैंड (पुरुलिया स्टैंड) का विकल्प दिया गया. जिस पर उपायुक्त ने विचार करने का आश्वासन दिया है. बाबर खान के अनुसार उपायुक्त ने कहा है कि अतिक्रमण हटाने व साफ-सफाई करने के बाद पुराना कोर्ट में दुकानदारों को बसाने के लिए प्लान तैयार किया जा रहा है, लेकिन किसी को स्थान आवंटित नहीं किया जायेगा, बल्कि स्थान तय कर सुबह से शाम तक दुकान लगाने दिया जायेगा. प्रतिनिधिमंडल में पूर्व सांसद सुमन महतो, प्रमोद लाल, युवा मोरचा के जिला अध्यक्ष महावीर मुर्मू, विनोद डे आदि शामिल थे. ————-डीसी कार्यालय के पास 12 घंटे का अनशनजमशेदपुर. दुकानदारों को हटाये जाने के विरोध में झामुमो ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष 12 घंटे का अनशन किया. जिसमें पूर्व सांसद सुमन महतो, प्रमोद लाल, बाबर खान, महावीर मुर्मू, विनोद डे, फुटपाथी दुकानदार संघ के शाही आदिल, मो समर, क्रांति सिंह, फुटपाथी दुकानदार आदि शामिल हुए. धरना के बाद प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से मिलकर दुकानदारों को पुनर्वास करने, साकची बारी मैदान को टाटा स्टील के कब्जे से मुक्त कराने, जुस्को के ज्यादा जल दर लेने पर कार्रवाई करने, पुराना कोर्ट के परिवहन अभिकर्ताअों को लाइसेंस देने की मांग की. साथ ही कई अभिकर्ताअों की सूची सौंपी. झामुमो ने मांग की है कि लिए गये ज्यादा जल दर की वसूली की जाये, नहीं तो झामुमो पाइप काटने का अभियान चलायेगा.

Next Article

Exit mobile version