प्रधानमंत्री से आज मिलेंगे वद्यिुत
प्रधानमंत्री से आज मिलेंगे विद्युत जमशेदपुर. जमशेदपुर की कई लंबित समस्याओं को लेकर सांसद विद्युत वरण महतो गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. इसके लिए उन्होंने पीएमओ से मुलाकात का समय भी ले लिया है. —————————रेल मंत्री से मिले सांसद (फोटो विद्युत नाम से)जमशेदपुर. सांसद ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मुलाकात कर […]
प्रधानमंत्री से आज मिलेंगे विद्युत जमशेदपुर. जमशेदपुर की कई लंबित समस्याओं को लेकर सांसद विद्युत वरण महतो गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. इसके लिए उन्होंने पीएमओ से मुलाकात का समय भी ले लिया है. —————————रेल मंत्री से मिले सांसद (फोटो विद्युत नाम से)जमशेदपुर. सांसद ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मुलाकात कर पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को जयपुर तक एक्सटेंशन देने की मांग की. उन्होंने रेल मंत्री को एक ज्ञापन सौंपकर टाटा-जयनगर वाया दरभंगा से सेहगयाबाद तक विस्तारीकरण, टाटा से अहमदाबाद तक नयी ट्रेन चलाने, घाटशिला-धालभूमगढ़ के बीच चिरुगड़ा स्टेशन पर स्टॉपेज, टाटा वाया बादामपहाड़ रेलवे लाइन पर हल्दीपोखर और वहल्दा के बीच सिद्धिसाई के पास स्टॉपेज, चांडिल-पटमदा से बंदवान होते हुए झाड़ग्राम-पश्चिम बंगाल तक नयी रेलवे लाइन का निर्माण करने, गोविंदपुर के पास रोड ओवर ब्रिज का निर्माण करने, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का घाटशिला में स्टॉपेज, टाटा-अमृतसर जालियांवालाबाग एक्सप्रेस में पैंट्रीकार लगाने और जुगसलाई में फुट ओवर ब्रिज बनाने की मांग की. शून्यकाल में उठाया पीएमजीएसवाइ के फंडिंग का मुद्दासांसद ने शून्यकाल में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाइ) के फंडिंग का मुद्दा उठाया. संसद में बोलते हुए श्री महतो ने कहा कि झारखंड एक आदिवासी बहुल क्षेत्र है. इसके बावजूद एक बड़े क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का काम आधा अधूरा पड़ा हुआ है. वित्तीय सहायता के अभाव में यह कम बंद पड़ा है.