रूट बदलकर एलेप्पी पहुंची टाटा-एलेप्पी
रूट बदलकर एलेप्पी पहुंची टाटा-एलेप्पी- चेन्नई में बाढ़ और बारिश के कारण रेलवे ने उठाया कदम – चेन्नई स्टेशन नहीं गयी ट्रेन- चेन्नई जाने वाले यात्रियों को समीप के स्टेशन पर उतरना पड़ा- मलपकम, रेनीगुंटा, गुंटुर होकर एलेप्पी गयी ट्रेन वरीय संवाददाता, जमशेदपुरचेन्नई में लगातार हो रही बारिश और बाढ़ के कारण बुधवार को टाटा-एलेप्पी […]
रूट बदलकर एलेप्पी पहुंची टाटा-एलेप्पी- चेन्नई में बाढ़ और बारिश के कारण रेलवे ने उठाया कदम – चेन्नई स्टेशन नहीं गयी ट्रेन- चेन्नई जाने वाले यात्रियों को समीप के स्टेशन पर उतरना पड़ा- मलपकम, रेनीगुंटा, गुंटुर होकर एलेप्पी गयी ट्रेन वरीय संवाददाता, जमशेदपुरचेन्नई में लगातार हो रही बारिश और बाढ़ के कारण बुधवार को टाटा-एलेप्पी एक्सप्रेस चेन्नई नहीं गयी. यह ट्रेन रूट बदलकर मलपकम, रेनीगुंटा, गुंटुर होकर एलेप्पी गयी. ट्रेन के चेन्नई नहीं जाने के कारण कई यात्रियों भारी दिक्कत हुई. चेन्नई उतरने वाले यात्री समीप के स्टेशन पर उतरे और गंतव्य की ओर गये. हालांकि ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों को पहले से रूट बदलकर ट्रेन चलने की जानकारी नहीं थी. रेलवे ने सुरक्षा के मद्देनजर अचानक रूट में परिवर्तन किया. खराब मौसम अौर बाढ़ की स्थिति को देखते हुए रेल प्रशासन ने चेन्नई रूट में ट्रेन परिचालन नहीं कर पाने की अपनी मजबूरी गिनायी है. दूसरी अोर चेन्नई में खराब मौसम अौर बाढ़ की सूचना मिलते ही कई यात्रियों के परिजनों ने टाटा स्टेशन के पूछताछ केंद्र अौर टाटा रेल प्रशासन के वरीय पदाधिकारी से बात की. रेल प्रशासन ने सभी के सुरक्षित होने की जानकारी दी.