बर्मामाइंस : ट्यूब डिवीजन से कॉपर तार की चोरी

बर्मामाइंस : ट्यूब डिवीजन से कॉपर तार की चोरी संवाददाता,जमशेदपुर बर्मामाइंस ट्यूब डिवीजन कंपनी के भीतर से चोरों ने डीजीएस कंट्रोल पैनल के कॉपर की चोरी कर ली. इसकी कीमत करीब 50 हजार रुपये बतायी जा रही है. घटना 30 नवंबर रात की है. सुरक्षाकर्मी मुमताज अली सौकत ने बर्मामांइस थाना में अज्ञात के खिलाफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 11:07 PM

बर्मामाइंस : ट्यूब डिवीजन से कॉपर तार की चोरी संवाददाता,जमशेदपुर बर्मामाइंस ट्यूब डिवीजन कंपनी के भीतर से चोरों ने डीजीएस कंट्रोल पैनल के कॉपर की चोरी कर ली. इसकी कीमत करीब 50 हजार रुपये बतायी जा रही है. घटना 30 नवंबर रात की है. सुरक्षाकर्मी मुमताज अली सौकत ने बर्मामांइस थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. बताया जाता है कि कंपनी के भीतर चार पीस कंट्रोल पैनल रखा हुअा था. जिसका बोल्ट खोल कर उसमें से कॉपर तार की चोरी कर ली गयी है. कंपनी प्रबंधन और पुलिस इस घटना के पीछे नजदीकी लोगों का काम मान रही है. पुलिस ने बताया कि इस बोल्ट को खोलने में करीब चार घंटे का समय लगेगा. ऐसे में चोरी होना आश्चर्य की बात है. ——————————–गोविंदपुर : मोबाइल व बाइक चोर को जेल जमशेदपुर : गोविंदपुर पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ मोनू प्रसाद व अन्य दो नाबालिग को गिरफ्तार किया है. उसके पास से चोरी की बाइक (जेएच05एके-2040) भी बरामद की गयी है. इसे लेकर पटेल नगर के इंद्रजीत कुमार ने केस दर्ज कराया था. घटना एक दिसंबर की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि इंद्रजीत की बाइक चोरी हो गयी थी. पुलिस ने तीनों को टेल्को के एलएफएस स्कूल के पास से गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरी ओर गोविंदपुर पुलिस ने मोबाइल चोरी करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उनके पास से एक मोबाइल भी बरामद हुई है. ट्रक चालक धीरज ने मोबाइल चोरी के संबंध में केस दर्ज कराया था. जेल जानेवालों में मृत्युंजय पांडेय, पवन तिवारी,वंशी घोष एवं बिट्टु कुमार गुप्ता शामिल हैं. ———————————–एमजीएम : ट्रक से माल चोरी जमशेदपुर : बालीगुमा के पास खड़े ट्रक से एक्सएल में लगने वाले सामानों की अज्ञात लोगों ने चोरी कर ली है. इसकी कीमत 50 हजार रुपये बतायी जा रही है. इस संबंध में आजमगढ़ के राजकुमार ने मामला दर्ज कराया है.

Next Article

Exit mobile version