पुराना कोर्ट के पास गुमटी में लगी आग (मनमोहन )
पुराना कोर्ट के पास गुमटी में लगी आग (मनमोहन )जमशेदपुर .पुराना कोर्ट परिसर स्थित गुमटी में बुधवार की रात अचानक आग लगने से आस पास अफरा- तफरी मच गयी. पास के लोगों ने इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड और बिष्टुपुर पुलिस को दी. मौके पर दमकल की एक गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पा लिया. […]
पुराना कोर्ट के पास गुमटी में लगी आग (मनमोहन )जमशेदपुर .पुराना कोर्ट परिसर स्थित गुमटी में बुधवार की रात अचानक आग लगने से आस पास अफरा- तफरी मच गयी. पास के लोगों ने इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड और बिष्टुपुर पुलिस को दी. मौके पर दमकल की एक गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पा लिया. गुमटी मनोज नामक व्यक्ति का था. वह चना-चूड़ा बेचता था. आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं मिल पायी है. कुछ लोगों ने बताया कि कोर्ट परिसर से अतिक्रमण हटने के बाद दिन में कचरा जलाया जा रहा था. आशंका व्यक्त की जा रही है कि उसी से गुमटी में आग पकड़ी होगी.