7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

500 से तीन घंटे में बनाये 1450 रुपये

जमशेदपुर: एक्सएलआरआइ में ऑन्सेंबल-13 के दूसरे दिन शनिवार को संस्थान परिसर में कई तरह की प्रतियोगिताओं में बी स्कूल के विद्यार्थी दिन भर दिमागी कसरत करते दिखे. टाटा स्टील एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज की ओर से ‘नेक्स्ट जेन लीडर अवार्ड’ के लिए हुई प्रतियोगिता खास थी. इसमें दस बी स्कूलों के विद्यार्थियों को मौका मिला. प्रतियोगियों को […]

जमशेदपुर: एक्सएलआरआइ में ऑन्सेंबल-13 के दूसरे दिन शनिवार को संस्थान परिसर में कई तरह की प्रतियोगिताओं में बी स्कूल के विद्यार्थी दिन भर दिमागी कसरत करते दिखे.

टाटा स्टील एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज की ओर से ‘नेक्स्ट जेन लीडर अवार्ड’ के लिए हुई प्रतियोगिता खास थी. इसमें दस बी स्कूलों के विद्यार्थियों को मौका मिला. प्रतियोगियों को 500 रुपये दिये गये थे. उन्हें 500 रुपये के सामान को तीन घंटे में अपनी कम्युनिकेशन स्किल और मार्केटिंग के फंडे से बेचना था. इसके लिए सभी प्रतियोगी संस्थान से बाहर निकले.

सबों ने बिष्टुपुर और जुबिली पार्क इलाके में अपने सामानों को बेचा. इसमें आइआइएम इंदौर की टीम अव्वल रही. इंदौर की टीम ने 500 रुपये के सामान को 1450 रुपये में बेच दिया. रविवार को ‘नेक्स्ट जेन लीडर अवार्ड’ का फाइनल किया जायेगा. अंतिम रूप से जीतने वाले कॉलेज को ‘नेक्स्ट जेन लीडर’ का टाइटल दिये जाने के साथ-साथ उन्हें एक लाख रुपये नकद पुरस्कार भी दिये जायेंगे. टाटा स्टील एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज के दीपक कामत जज की भूमिका निभा रहे हैं.

बोधि ट्री बैंड ने झुमाया
शाम में एक्सएलआरआइ में एक्सएलआरआइ के ही बोधि ट्री बैंड ने परफॉर्म किया. इस बैंड की धुन पर एक्सलर्स के अलावा अन्य बी स्कूलों के विद्यार्थी खूब झूमे. कई अंगरेजी गाने पर भी बैंड ने परफॉर्म किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें