जमशेदपुर: एक्सएलआरआइ में ऑन्सेंबल-13 के दूसरे दिन शनिवार को संस्थान परिसर में कई तरह की प्रतियोगिताओं में बी स्कूल के विद्यार्थी दिन भर दिमागी कसरत करते दिखे.
टाटा स्टील एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज की ओर से ‘नेक्स्ट जेन लीडर अवार्ड’ के लिए हुई प्रतियोगिता खास थी. इसमें दस बी स्कूलों के विद्यार्थियों को मौका मिला. प्रतियोगियों को 500 रुपये दिये गये थे. उन्हें 500 रुपये के सामान को तीन घंटे में अपनी कम्युनिकेशन स्किल और मार्केटिंग के फंडे से बेचना था. इसके लिए सभी प्रतियोगी संस्थान से बाहर निकले.
सबों ने बिष्टुपुर और जुबिली पार्क इलाके में अपने सामानों को बेचा. इसमें आइआइएम इंदौर की टीम अव्वल रही. इंदौर की टीम ने 500 रुपये के सामान को 1450 रुपये में बेच दिया. रविवार को ‘नेक्स्ट जेन लीडर अवार्ड’ का फाइनल किया जायेगा. अंतिम रूप से जीतने वाले कॉलेज को ‘नेक्स्ट जेन लीडर’ का टाइटल दिये जाने के साथ-साथ उन्हें एक लाख रुपये नकद पुरस्कार भी दिये जायेंगे. टाटा स्टील एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज के दीपक कामत जज की भूमिका निभा रहे हैं.