माइनिंग के लिए मेघालय आये टाटा स्टील
जमशेदपुर: मेघालय में माइनिंग को बढ़ावा देने के लिए नयी माइनिंग पॉलिसी लायी गयी है. हम चाहते हैं कि टाटा स्टील जैसी कंपनी मेघालय में आये और माइनिंग को बढ़ावा दे. यह बातें मेघालय के मुख्यमंत्री डॉ मुकुल संगमा ने कहीं. जमशेदपुर के दौरे पर आये श्री संगमा सोनारी एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत कर […]
जमशेदपुर: मेघालय में माइनिंग को बढ़ावा देने के लिए नयी माइनिंग पॉलिसी लायी गयी है. हम चाहते हैं कि टाटा स्टील जैसी कंपनी मेघालय में आये और माइनिंग को बढ़ावा दे. यह बातें मेघालय के मुख्यमंत्री डॉ मुकुल संगमा ने कहीं.
जमशेदपुर के दौरे पर आये श्री संगमा सोनारी एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने बताया कि मेघालय को माइनिंग के क्षेत्र में विकसित किया जाना है. इसी उद्देश्य से वे जमशेदपुर आये हैं ताकि तकनीकी तौर पर टाटा स्टील की तर्ज पर ही मेघालय में खनन कराया जाये.
वहां खनन की अपार संभावनाएं हैं, संसाधनों को दुरुस्त करने की हम पूरी कोशिश कर रहे हैं. टाटा स्टील तकनीकी तौर पर किस तरह युवाओं को दक्ष बना रहा है, उसी तरह का वहां ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाया जायेगा. सरकार चाहती है कि टाटा स्टील को भी वहां ले जाया जाये.वहां के युवाओं को ट्रेनिंग दिलायी जाये. टाटा स्टील के तकनीक को वहां पर इंप्लीमेंट किया जाये. श्री संगमा ने बताया कि अब तक मेघालय में यह कुटीर उद्योग के रूप में जाना जाता था, लेकिन व्यवस्थित तरीके से खनन कराने पर रोजगार के बड़े अवसर उपलब्ध होंगे.