आज रवाना होगी घाटशिला की पोलिंग पार्टी
पंचायत चुनाव. मतदान पांच दिसंबर को, आज थम जायेगा चुनाव प्रचार जमशेदपुर : तृतीय चरण में बोड़ाम, पटमदा अौर घाटशिला में 5 दिसंबर को पंचायत चुनाव होना है. इस इलाके में गुरुवार को चुनाव प्रचार थम जायेगा. इसके लिए घाटशिला की पोलिंग पार्टी गुरुवार को रवाना होगी. वहीं बोड़ाम अौर पटमदा की पोलिंग पार्टी शुक्रवार […]
पंचायत चुनाव. मतदान पांच दिसंबर को, आज थम जायेगा चुनाव प्रचार
जमशेदपुर : तृतीय चरण में बोड़ाम, पटमदा अौर घाटशिला में 5 दिसंबर को पंचायत चुनाव होना है. इस इलाके में गुरुवार को चुनाव प्रचार थम जायेगा. इसके लिए घाटशिला की पोलिंग पार्टी गुरुवार को रवाना होगी.
वहीं बोड़ाम अौर पटमदा की पोलिंग पार्टी शुक्रवार को रवाना होगी. इसे रवाना करने के लिए को- अॉपरेटिव कॉलेज में तैयारी पूरी कर ली गयी है. तीनों प्रखंड में 568 (बोड़ाम में 139, पटमदा में 167 अौर घाटशिला में 262) मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इसके लिए बुधवार को प्रेक्षक की उपस्थिति में बोड़ाम के लिए 10 प्रतिशत रिजर्व समेत 153, पटमदा में 184 अौर घाटशिला में 288 पोलिंग पार्टी का रैंडमाइजेशन कर किस बूथ में किसकी डयूटी पड़ेगी, यह तय कर दिया गया.