जमशेदपुरः जुस्को श्रमिक यूनियन की कमेटी मीटिंग मंगलवार को हुई, जिसमें कई मुद्दे उठाये गये. बैठक की शुरुआत में श्रद्धांजलि दी गयी. उसके बाद मिनट्स पर बातचीत हुई. मिनट्स के अलावा एकाउंट को भी पारित किया गया.
मीटिंग में विपक्ष के नेता प्रशांत बनर्जी ने कई मुद्दे उठाये. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को टाटा स्टील की तर्ज पर एक साल का एक्सटेंशन दिया जाये. काफी अर्से से कर्मचारियों के बच्चों की बहाली नहीं हुई है, जिसे कराया जाये. टी ग्रेड कर्मचारियों को स्टील वेज तो मिल रहा है, लेकिन सही जगह उनका समायोजन नहीं हो रहा है. आइटीआइ व जेट ग्रेड के कर्मचारियों को एक्टिंग एलाउंस और क्वार्टर नहीं मिल रहा है. जुस्को के कर्मचारियों को टीएमएच में अपने रिश्तेदारों का इलाज कराने देने की भी मांग की गयी.
अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने आश्वासन दिया कि बातचीत का रास्ता खुला हुआ है. बहुत जल्द इस पर फैसला ले लिया जायेगा. वहीं, कमेटी मेंबर श्री कुमार ने डायरेक्टर्स बंगला के कर्मचारियों का रीऑर्गेनाइजेशन नहीं होने का मुद्दा उठाया. कमेटी मेंबर जीबी महतो ने शिक्षा विभाग के रीऑर्गेनाइजेशन का मुद्दा उठाया. इस पर अध्यक्ष ने कहा कि सभी विभागों के रीऑर्गेनाइजेशन पर बातचीत चल रही है और बेहतर रिजल्ट आ सकता है.