आउटसोर्स होंगी सिटी बसें
जमशेदपुरः आउटसोर्सिंग के माध्यम से शहर में सिटी बसों के परिचालन का प्रस्ताव तैयार किया गया है. जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी आरएन द्विवेदी ने प्रस्ताव नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव को भेज दिया है. प्रस्ताव के मुताबिक टेंडर निकाल कर ऊंची बोली लगाने वाले को परिचालन की जिम्मेवारी सौंपी जायेगी. परिचालन के दौरान आने […]
जमशेदपुरः आउटसोर्सिंग के माध्यम से शहर में सिटी बसों के परिचालन का प्रस्ताव तैयार किया गया है.
जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी आरएन द्विवेदी ने प्रस्ताव नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव को भेज दिया है. प्रस्ताव के मुताबिक टेंडर निकाल कर ऊंची बोली लगाने वाले को परिचालन की जिम्मेवारी सौंपी जायेगी. परिचालन के दौरान आने वाला खर्च व मरम्मत वाहन मालिक को उठाना होगा. रोड टैक्स, परमिट, फिटनेस का भुगतान निकाय द्वारा स्वयं प्राप्त आय से किया जायेगा. इससे पूर्व सिदगोड़ा डिपो में खड़ी बसों का परिचालन शुरू करने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी और एमवीआइ की टीम खर्च का आकलन कर रिपोर्ट तैयार करेगी. जेएनएसी को बस परिचालन का अनुभव नहीं होने और कर्मचारियों की कमी के कारण आउटसोर्स का प्रस्ताव दिया गया है.