अब नहीं रूकेगा प्रोमोशन

जमशेदपुरः टाटा स्टील के कर्मचारियों का लंबित प्रोमोशन अब और नहीं रुकेगा. टाटा स्टील के एमडी हेमंत मधुसूदन नेरुरकर ने सभी विभागों के चीफ और एचआर के अधिकारियों को यह निर्देश दिया है कि जितनी भी वैकेंसी है, वह तत्काल भरी जाये और कर्मचारियों को प्रोमोशन दिया जाये. इसके पीछे कारण यह भी है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:37 PM

जमशेदपुरः टाटा स्टील के कर्मचारियों का लंबित प्रोमोशन अब और नहीं रुकेगा. टाटा स्टील के एमडी हेमंत मधुसूदन नेरुरकर ने सभी विभागों के चीफ और एचआर के अधिकारियों को यह निर्देश दिया है कि जितनी भी वैकेंसी है, वह तत्काल भरी जाये और कर्मचारियों को प्रोमोशन दिया जाये.

इसके पीछे कारण यह भी है कि जो नये बहाल कर्मचारी हैं, उनका भी विभागों में बेहतर तरीके से समायोजन किया जा सके. जितनी वैकेंसी है, उसे स्टील वेज के कर्मचारियों से भर दिया जाये, उसके बाद नये बहाल कर्मचारियों (एनएस ग्रेड) का समायोजन किया जाये. एमडी ने यह कदम तब उठाया है, जब यूनियन ने उनसे पूर्व में आग्रह किया था कि कर्मियों का ग्रेड रिवीजन समझौता तो नहंीं हो पा रहा है, लेकिन कई का प्रोमोशन भी रुका हुआ है, उसका हल पहले किया जाये. यूनियन की डिमांड के आधार पर यह कदम उठाया गया है. मंगलवार को मुुंबई के लिए रवाना होने के पहले एमडी ने अधिकारियों के साथ बैठक की और अद्यतन रिपोर्ट भी ली. हालांकि, इस बारे में मैनेजमेंट की ओर से अधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है. यूनियन ने भी जानकारी होने से अनभिज्ञता जतायी है.

Next Article

Exit mobile version