25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्य में तेजी लाने का नर्दिेश (कुमार आनंद 3)

कार्य में तेजी लाने का निर्देश (कुमार आनंद 3) – विश्व बैंक टीम के जब्बर सिंह ने बागबेड़ा व छोटागोविंदपुर जलापूर्ति योजना का किया निरीक्षण वरीय संवाददाता, जमशेदपुरविश्व बैंक पोषित 237 करोड़ की बागबेड़ा अौर छोटागोविंदपुर जलापूर्ति योजना के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग सह विश्व बैंक […]

कार्य में तेजी लाने का निर्देश (कुमार आनंद 3) – विश्व बैंक टीम के जब्बर सिंह ने बागबेड़ा व छोटागोविंदपुर जलापूर्ति योजना का किया निरीक्षण वरीय संवाददाता, जमशेदपुरविश्व बैंक पोषित 237 करोड़ की बागबेड़ा अौर छोटागोविंदपुर जलापूर्ति योजना के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग सह विश्व बैंक टीम के विशेष सचिव जब्बर सिंह ने गुरुवार को दोनों जलापूर्ति योजना के कार्यस्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कार्य में तेजी लाकर समय पर पूरा करने का आदेश दिया. इस दौरान अधीक्षण अभियंता को जमीन संबंधी एनओसी के लिए और सक्रिय होने का कहा गया. आज से बिछेगा पाइप : बागबेड़ा जलापूर्ति के लिए सोनारी दोमुहानी इंटकवेल से घाघीडीह फिल्टर प्लांट तक शुक्रवार से पाइप बिछाने का काम शुरू होगा. इससे करीब दो लाख आबादी को शुद्ध पानी मिलेगा. वहीं छोटागोविंदपुर जलापूर्ति के लिए लुआबासा इंटकवेल से हुडको फिल्टर प्लांट तक भी शुक्रवार से पाइप बिछाया जायेगा. इससे सवा दो लाख आबादी के लिए शुद्ध जलापूर्ति की जायेगी. 2,000 मीटर पाइप पहुंचा : दोनों जलापूर्ति योजना के लिए 700 मीटर, 800 मीटर अौर 500 मीटर डाया का कुल 2000 मीटर पाइप जमशेदपुर पहुंच गया है. प्रोजेक्ट में करीब 40 करोड़ रुपये का पाइप पहुंचना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें