profilePicture

सादगी के प्रतिमूर्ति थे राजेंद्र बाबू: रंजना मश्रिा (फोटो एमएम)

सादगी के प्रतिमूर्ति थे राजेंद्र बाबू: रंजना मिश्रा (फोटो एमएम)स्वदेशी जागरण मंच ने जयंती पर राजेंद्र प्रसाद को किया नमनवरीय संवाददाता, जमशेदपुरस्वदेशी जागरण मंच मानगो की अोर से डिमना रोड राजस्थान भवन में देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती समारोह आयोजित किया गया.मुख्य अतिथि एनइपी की निदेशक रंजना मिश्रा ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2015 9:51 PM

सादगी के प्रतिमूर्ति थे राजेंद्र बाबू: रंजना मिश्रा (फोटो एमएम)स्वदेशी जागरण मंच ने जयंती पर राजेंद्र प्रसाद को किया नमनवरीय संवाददाता, जमशेदपुरस्वदेशी जागरण मंच मानगो की अोर से डिमना रोड राजस्थान भवन में देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती समारोह आयोजित किया गया.मुख्य अतिथि एनइपी की निदेशक रंजना मिश्रा ने कहा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद सादगी की प्रतिमूर्ति थे. उन्होंने भारतीय संविधान के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था. समारोह को अन्य अतिथि मंच के बंदेशंकर सिंह, मनोज कुमार सिंह, चंद्रशेखर मिश्रा, मिथिलेश सिंह यादव ने राजेंद्र प्रसाद के आदर्शों को आत्मसात करने तथा अपने परिवार, समाज में चर्च कर लोगों तक उसे पहुंचाने का संकल्प लिया.कार्यक्रम का संचालन राकेश पांडेय तथा अध्यक्षता व अतिथियों का स्वागत मंच की मानगो नगर इकाई की संयोजक प्रीति सिन्हा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन मानगो के सह संयोजक विजय खेमका ने किया. कार्यक्रम में यूपी सिन्हा, लाला जोशी, राजेश शर्मा, विजय गौतम, रीता मिश्रा, मीना प्रसाद, रीता लाल, चंदना बनर्जी, रीना सिंह, शांति देवी समेत अन्य लोग मौजूद थे.———–डॉ निधि, विमला देसाई समेत कई सम्मानितराजेंद्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर अलग-अलग क्षेत्र के विशिष्ट लोगों डॉ निधि श्रीवास्तव, विमला देसाई, ब्रह्मदेव शर्मा, कल्याण शरण एवं जी तुलसी को सम्मानित किया गया.

Next Article

Exit mobile version