जुगसलाई : खाते से 10 हजार की निकासी
जुगसलाई : खाते से 10 हजार की निकासीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरगोलमुरी दूरदर्शन केंद्र परिसर में रहने वाली अल्पना मित्रा के खाते से 10 हजार 600 रुपये की निकासी कर ली गयी. जुगसलाई फाटक के पास एसबीआइ एटीएम काउंटर से घटना को अंजाम दिया गया है. महिला जुगसलाई में काम से गयी थी. 30 नवंबर को वह […]
जुगसलाई : खाते से 10 हजार की निकासीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरगोलमुरी दूरदर्शन केंद्र परिसर में रहने वाली अल्पना मित्रा के खाते से 10 हजार 600 रुपये की निकासी कर ली गयी. जुगसलाई फाटक के पास एसबीआइ एटीएम काउंटर से घटना को अंजाम दिया गया है. महिला जुगसलाई में काम से गयी थी. 30 नवंबर को वह जुगसलाई एसबीआइ काउंटर पर रुपये निकालने गयी थी. महिला ने पिन कोर्ड डाला, लेकिन रुपये नहीं निकले. इस दौरान वहां पूर्व से खड़े व्यक्ति ने महिला की मदद करने के बहाने एटीएम कार्ड बदल लिया. कुछ देर के बाद उसे खबर आयी कि उसके खाते से 10 हजार की राशि निकाल ली गयी है. साकची पुलिस द्वारा गिरफ्तार गया के जमील खान ने इस बात को स्वीकारा है कि उसने जुगसलाई में महिला का एटीएम कार्ड बदलकर रुपये की निकासी की है. पुलिस ने जमील के पास से महिला का एटीएम कार्ड भी बरामद किया है.