सोनारी : अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज
सोनारी : अमानत में ख्यानत का मामला दर्जवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसोनारी थाना में आदित्यपुर एस टाइप निवासी सुभाष बर्मन ने सोनारी कुम्हार पाड़ा बी ब्लॉक निवासी अमित कुमार अग्रवाल के खिलाफ अमानत में ख्यानत करने का मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले के मुताबिक मार्च 15 में अमित ने बिजनेस के नाम पर सुभाष से तीन […]
सोनारी : अमानत में ख्यानत का मामला दर्जवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसोनारी थाना में आदित्यपुर एस टाइप निवासी सुभाष बर्मन ने सोनारी कुम्हार पाड़ा बी ब्लॉक निवासी अमित कुमार अग्रवाल के खिलाफ अमानत में ख्यानत करने का मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले के मुताबिक मार्च 15 में अमित ने बिजनेस के नाम पर सुभाष से तीन लाख रुपये कर्ज लिया था, जिसे बाद में उसने नहीं चुकाया. —–टेल्को से बाइक चोरीजमशेदपुर : टाटा मोटर्स केंटीन के समीप खड़ी पैशन प्रो (जेएच05एजी-9802) की चोरी कर ली गयी. इस संबंध में सुंदरनगर के कदम गांव निवासी सुकुमार दास के बयान पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.