मंगलाहाट यूनियन ने मोमबती जला कर दिया मौन धरना ( फोटो दुबेजी की)
मंगलाहाट यूनियन ने मोमबती जला कर दिया मौन धरना ( फोटो दुबेजी की) संवाददाता, जमशेदपुर मंगलाहाट फुटपाथ यूनियन ने साकची गोलचक्कर के समीप मोमबती जला मौन धारना दिया. साकची बाजार में मंगलाहाट लगाने की अनुमति देने की मांग को लेकर धरना दिया. वक्ताओं ने आरोप लगाया कि साजिश के तहत साकची बाजार में फुटपाथी दुकानदारों […]
मंगलाहाट यूनियन ने मोमबती जला कर दिया मौन धरना ( फोटो दुबेजी की) संवाददाता, जमशेदपुर मंगलाहाट फुटपाथ यूनियन ने साकची गोलचक्कर के समीप मोमबती जला मौन धारना दिया. साकची बाजार में मंगलाहाट लगाने की अनुमति देने की मांग को लेकर धरना दिया. वक्ताओं ने आरोप लगाया कि साजिश के तहत साकची बाजार में फुटपाथी दुकानदारों को मंगलाहाट नहीं लगने दिया जा रहा है. मंगलाहाट पर जल्द कोई निर्णय नहीं होने पर यूनियन ने आंदोलन की चेतावनी दी है. धरना में उमर खान, शकिल अनवर, मो अलीम, मो इशा, चंदन दास, मो इमतयाज, मो अकिल, मो इकबाल, रामदास, अमित, मो अकबर, रहमतुला, चंदन, अमित, मो एजाज आदि मौजूद थे.