जेब्रा के लिए स्पेशल डायट
जेब्रा के लिए स्पेशल डायट संवाददाता, जमशेदपुर इजराइल से मंगाये गये जेब्रा को टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में विशेष देखभाल के लिए रखा गया है. इसके लिए उनके लिए अलग से एक डॉक्टर के साथ ही कई स्टाफ को रखा गया है. बताया गया कि पहले उन्हें शहर के वातावरण अौर मौसम के अनुरूप ढाला […]
जेब्रा के लिए स्पेशल डायट संवाददाता, जमशेदपुर इजराइल से मंगाये गये जेब्रा को टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में विशेष देखभाल के लिए रखा गया है. इसके लिए उनके लिए अलग से एक डॉक्टर के साथ ही कई स्टाफ को रखा गया है. बताया गया कि पहले उन्हें शहर के वातावरण अौर मौसम के अनुरूप ढाला जा रहा है. डायरेक्टर डॉ विपुल चक्रवर्ती ने कहा कि जेब्रा को एक महीने के बाद सबों के सामने लाया जायेगा. उनके लिए स्पेशल डायट डॉक्टरों की अोर से देने को कहा गया है. जेब्रा के लिए स्पेशल बाड़े को बनाया गया है.