एसकेपीएस में भी हुआ आयोजन
एसकेपीएस में भी हुआ आयोजन जमशेदपुर. बिष्टुपुर स्थित श्रीकृष्णा पब्लिक स्कूल में भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती, शहीद खुदी राम बोस अौर शहीद अलबर्ट एक्का की शहादत दिवस मनाया गया. इस दौरान श्रीति प्रथा, रितिका गुप्ता, संध्या, सिमरन सिंह, मानसी कुमारी ने विचार रखे. डॉ श्याम लाल पांडेय, अर्चना सिंह अौर […]
एसकेपीएस में भी हुआ आयोजन जमशेदपुर. बिष्टुपुर स्थित श्रीकृष्णा पब्लिक स्कूल में भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती, शहीद खुदी राम बोस अौर शहीद अलबर्ट एक्का की शहादत दिवस मनाया गया. इस दौरान श्रीति प्रथा, रितिका गुप्ता, संध्या, सिमरन सिंह, मानसी कुमारी ने विचार रखे. डॉ श्याम लाल पांडेय, अर्चना सिंह अौर चंद्र कांत ने महापुरुषों के बारे में बताया. सचिव हरि वल्लभ सिंह आरसी, निदेशक उषा राय, प्रिंसिपल नीला घोष, वाइस प्रिंसिपल पूनम सिंह आदि मौजूद रहे.