दहशतगर्दों की कोई जमात नहीं होती
दहशतगर्दाें की काेई जमात नहीं हाेती फ्लैग::: जवाहनगर में जमात ए उलेमा हिंद का समाज सुधार सम्मेलन, बाेले माैलाना मनमाेहन का है फाेटाेलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर माैलाना मुफ्ती जैनुल आबदीन ने कहा कि पैंगबर साहिब के बाद इसलाम में काेई दूसरा पैगंबर नहीं आयेगा. इसलिए किसी के बहकावे में अाने की किसी काे जरूरत नहीं. […]
दहशतगर्दाें की काेई जमात नहीं हाेती फ्लैग::: जवाहनगर में जमात ए उलेमा हिंद का समाज सुधार सम्मेलन, बाेले माैलाना मनमाेहन का है फाेटाेलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर माैलाना मुफ्ती जैनुल आबदीन ने कहा कि पैंगबर साहिब के बाद इसलाम में काेई दूसरा पैगंबर नहीं आयेगा. इसलिए किसी के बहकावे में अाने की किसी काे जरूरत नहीं. उन्हाेंने कहा कि जब तक इंसान अपने अंदर के शैतान काे बाहर नहीं निकालेगा, तब तक किसी भी तरह के सुधार के कार्यक्रम दिखावा भर होंगे. इंसानियत की पहचान अमन आैर ईमान से है. दहशतगर्दों की कोई जमात नहीं होती. माैलाना मुफ्ती जैनुल आबदीन जमात ए उलेमा हिंद की पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी की आेर से जुमेरात काे मानगाे जवाहनगर में आयाेजित समाज सुधार सम्मेलन काे संबाेधित कर रहे थे. समाराेह का संचालन कमेटी के महासचिव अनवर हुसैन ने किया. इस अवसर पर काफी संख्या में स्थानीय लाेग माैजूद थे. गाोशाला मसजिद के माैलाना मुफ्ती निशाद ने कहा कि दहशतगर्दी की काेई जमात नहीं हाेती है. हिंदुस्तान में दहशतगर्दी के बारे में जाे खास समुदाय पर इलजाम लगाये जा रहे हैं, वे सरासर गलत आैर बेबुनियाद हैं. इसलाम काे बदनाम करने के लिए इजराइल आैर अमेरिका की शह पर ऐसे आतंकी संगठन चल रहे हैं. इस अवसर पर महासचिव अनवर हुसैन, हकीम समी उल्लाह मिसताही, कारी साेहुदल हक, माै कलीम, माै इरफान, माै तल्लाह कासमी, कारी रफीउर रहमान, मौ माेहतसीम, कारी जहांगीर, माै जमील अख्तर आदि मौजूद रहे.