profilePicture

एटीएम से रुपये निकासी मामले में बशीर खान हिरासत में

एटीएम से रुपये निकासी मामले में बशीर खान हिरासत में फ्लैग ::: रुपये निकालने के बाद जमील खान अपनी बहन सबाना के खाता में करता था ट्रांसफरवरीय संवाददाता, जमशेदपुरएटीएम कार्ड बदलकर खाता से रुपये निकालने के मामले में जेल भेजे गये गया के जमील खान ने पुलिस को बताया है कि वह रुपये निकालकर अपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2015 10:56 PM

एटीएम से रुपये निकासी मामले में बशीर खान हिरासत में फ्लैग ::: रुपये निकालने के बाद जमील खान अपनी बहन सबाना के खाता में करता था ट्रांसफरवरीय संवाददाता, जमशेदपुरएटीएम कार्ड बदलकर खाता से रुपये निकालने के मामले में जेल भेजे गये गया के जमील खान ने पुलिस को बताया है कि वह रुपये निकालकर अपनी बहन सबाना के खाता में ट्रांसफर करता था. पुलिस इस मामले में जमील खान के बहनोई बशीर खान को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बशीर खान ओड़िशा का रहने वाला है और वह गाड़ी चलाने का काम करता है. पुलिस को बशीर ने भी बताया है कि उसकी पत्नी के खाता में रुपये ट्रांसफर होते थे. जमील ने बड़े भाई और उसके दोस्त से सीखी कार्ड बदलने की कलाजमील ने पुलिस को बताया है कि उसने बड़े भाई समद खान उर्फ शमशाद खान तथा भाई के दोस्त इम्तियाज खान से एटीएम काउंटर के अंदर जाकर पिन कोड देखने और कार्ड बदलने की कला सीखी. उसके भाई व दोस्त ने दिल्ली, मुबंई, बिहार व झारखंड की कई जगहों में ऐसी घटना को अंजाम दिया है. जमील पिछले छह माह से अपने भाई और उसके दोस्त के संपर्क में आया. सभी जमशेदपुर में एनएच-33 के बगल में बकरी होटल के पास टायर दुकानदार चुड्ढा खान की दुकान में रहते थे. उन्होंने मानगो, साकची और बिष्टुपुर में घूम-घूमकर घटना को अंजाम दिया.

Next Article

Exit mobile version