मानगो : पुलिस टीम ने पूर्व अपराधी लियाकत को उठाया
मानगो : पुलिस टीम ने पूर्व अपराधी लियाकत को उठायाडकैती कांड में युवराज के बयान पर मामला दर्ज, पुलिस ने कपाली समेत कई जगहों पर छापामारीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो के परमेश्वर कॉलोनी स्थित चंद्रमोहन महतो काॅम्प्लेक्स के तीन फ्लैट में डकैतों द्वारा परिवार के सदस्यों को बंधक बनाकर 50 लाख की डकैती के मामले में पुलिस […]
मानगो : पुलिस टीम ने पूर्व अपराधी लियाकत को उठायाडकैती कांड में युवराज के बयान पर मामला दर्ज, पुलिस ने कपाली समेत कई जगहों पर छापामारीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो के परमेश्वर कॉलोनी स्थित चंद्रमोहन महतो काॅम्प्लेक्स के तीन फ्लैट में डकैतों द्वारा परिवार के सदस्यों को बंधक बनाकर 50 लाख की डकैती के मामले में पुलिस ने युवराज सिंह के बयान पर अज्ञात 12 डकैतों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. मामले की जांच कर रही पुलिस टीम ने गुरुवार की देर शाम को ओल्ड पुरुलिया रोड से पूर्व अपराधी लियाकत को उठाया है. हालांकि पुलिस टीम ने इससे इनकार किया है. सूचना है कि पुलिस ने शाम में स्कॉर्पियो से लियाकत को उठाया है. उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं एक अन्य टीम ने कपाली के कुछ संदिग्ध के घर पर छापामारी की. इधर, डीएसपी केएन मिश्रा के मुताबिक पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.———–कुछ जगहों का सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटीमानगो पुलिस की एक टीम परमेश्वर कॉलोनी जाने की तरफ वाले मार्ग पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है. पुलिस को कॉलोनी की तरफ जाने वाले दो जगहों पर कैमरे लगने की सूचना मिली है. पुलिस दोनों जगहों के कैमरे में कैद तस्वीरों के आधार पर मामले की जांच कर रही है. इसके अलावा एक अन्य पुलिस टीम तकनीकी सेल के माध्यम से जांच में जुटी है.