20 तक बदली दी जायेगी स्कूलों का रंग
20 तक बदली दी जायेगी स्कूलों का रंग (फोटो मीटिंग नाम से है) संवाददाता, जमशेदपुर जिला शिक्षा कार्यालय में एक बैठक हुई जिसमें जिला शिक्षा अधीक्षक के साथ सभी बीइइअो, अकाउंटेट, एडीपीअो, एपीअो समेत कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में मुख्य रूप से बजट पर चर्चा की गयी. साथ ही बताया गया कि शिक्षा […]
20 तक बदली दी जायेगी स्कूलों का रंग (फोटो मीटिंग नाम से है) संवाददाता, जमशेदपुर जिला शिक्षा कार्यालय में एक बैठक हुई जिसमें जिला शिक्षा अधीक्षक के साथ सभी बीइइअो, अकाउंटेट, एडीपीअो, एपीअो समेत कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में मुख्य रूप से बजट पर चर्चा की गयी. साथ ही बताया गया कि शिक्षा सचिव का स्पष्ट निर्देश है कि राज्य के सभी सरकारी स्कूलों का रंग बदल दिया जाये. इसके लिए 20 दिसंबर तक का अल्टीमेटम दिया गया है. इस समय सीमा में सभी स्कूलों में रंगाई पुताई कर देना तय किया गया है. चर्चा की गयी कि जिले के सभी बच्चों को एजुकेशन किट की राशि दे दी गयी है. प्रिंसिपल की अोर से अभिभावकों की एक मीटिंग बुलायी जाये, जिसमें उन्हें यह बताया जाये कि वे उस राशि का किस तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं अौर उन्हें उक्त राशि से क्या-क्या खरीदना है. बच्चों के बीच यूनिफॉर्म की राशि भी जल्द से जल्द बांट दिये जाने का फैसला लिया गया. बताया गया कि जिले में अब भी करीब 20 प्रतिशत स्कूलों में बाल पंजी का संधारण नहीं किया जा सका है. इसे जल्द से जल्द करने का आदेश दिया गया.