आप : याद किये गये शहीद खुदीराम बोस
आप : याद किये गये शहीद खुदीराम बोस फोटो आप नाम से है संवाददाता, जमशेदपुर आम आदमी पार्टी जमशेदपुर ने खुदीराम बोस का 126 वां जन्म दिन मानगो गोलचक्कर स्थित खुदीराम बोस की मूर्ति पर माल्यार्पण कर मनाया. इधर, पार्टी के सदस्यों ने लांस नायक शहीद अल्बर्ट एक्का की 43 वीं पुण्य तिथि भी मनायी. […]
आप : याद किये गये शहीद खुदीराम बोस फोटो आप नाम से है संवाददाता, जमशेदपुर आम आदमी पार्टी जमशेदपुर ने खुदीराम बोस का 126 वां जन्म दिन मानगो गोलचक्कर स्थित खुदीराम बोस की मूर्ति पर माल्यार्पण कर मनाया. इधर, पार्टी के सदस्यों ने लांस नायक शहीद अल्बर्ट एक्का की 43 वीं पुण्य तिथि भी मनायी. पार्टी ने सरकार से मांग की कि जमशेदपुर में शहीद अल्बर्ट एक्का की मूर्ति की स्थापना की जाये. अगर सरकार अनुमति देती है तो आम आदमी पार्टी शहीद की मूर्ति स्थापित करेगी. इस मौके पर प्रेम कुमार,सुमंत चौधरी,काशिफ राजा सद्दिकी,जावेद अहमद, प्रिंस,साबिर,चंदू,आशुतोष कुमार,एकराम,अंसार,फारुकी समेत कई अन्य उपस्थित थे.