चेन्नई में हो रही भारी बारिश व बाढ़ के कारण ट्रक से माल नहीं आ पा रहा है. कुछ दिनों से वहां की कंपनी में उत्पादन कार्य भी धीमा हो गया है जिसके कारण पूर्व में टाटा मोटर्स में अॉटो कम्पोनेंट कम संख्या में आयी थी.
बारिश के तेज होने व बाढ़ आ जाने के कारण उस क्षेत्र से आने वाला अॉटो कम्पोनेंट का ट्रक नहीं आया है, जिसके कारण उत्पादन पर असर पड़ेगा. जानकारी के अनुसार शनिवार व रविवार को कंपनी में अवकाश दिये जाने पर सहमति बन गयी है. सिर्फ अाधिकारिक घोषणा बाकी है.