अमृत योजना से शहरवासियों को मिलेगी बुनियादी सुविधाएं
अमृत योजना से शहरवासियों को मिलेगी बुनियादी सुविधाएं -शहरी क्षेत्र के तीनों निकायों में सभी परियोजना लागू करने का आदेश- ई-गवर्नेंस पर होगा जोर, जेएनयूआरएम की अधूरी योजनाएं होगी पूरी संवाददाता, जमशेदपुर केंद्र सरकार की अटल अमृत योजना की सभी परियोजनाएं शहरी क्षेत्र के तीनों निकायों (जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति, मानगो अधिसूचित क्षेत्र समिति और […]
अमृत योजना से शहरवासियों को मिलेगी बुनियादी सुविधाएं -शहरी क्षेत्र के तीनों निकायों में सभी परियोजना लागू करने का आदेश- ई-गवर्नेंस पर होगा जोर, जेएनयूआरएम की अधूरी योजनाएं होगी पूरी संवाददाता, जमशेदपुर केंद्र सरकार की अटल अमृत योजना की सभी परियोजनाएं शहरी क्षेत्र के तीनों निकायों (जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति, मानगो अधिसूचित क्षेत्र समिति और जुगसलाई नगरपलिका) में लागू होगी. नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव ने शहरी क्षेत्र के तीनों निकायों के विशेष पदाधिकारियों को अमृत (अटल मिशन फॉर रिजुवेशन एंड अरबन ट्रांसफाॅरमेशन) योजना की सभी परियोजना को लागू करने का निर्देश दिया है. इसके तहत बुनियादी सुविधाएं जैसे बिजली, पानी की सप्लाई, सीवरेज- ड्रेनेज, वेस्ट मैनेजमेंट, रेन वॉटर, ट्रांसपोर्ट, बच्चों के लिए पार्क, अच्छी सड़क का विकास किया जायेगा. शहर का बिजली बिल, पानी का बिल, हाउस टैक्स समेत तमाम दूसरी सुविधाएं ई- गर्वनेंस के माध्यम से उपलब्ध करायी जायेगी. निकायों में ई-गवर्नेंस पर ज्यादा जोर रहेगा. साथ ही जेएनयूआरएम की अधूरी योजनाएं शुरू की जायेगी. अमृत योजना एक लाख से ज्यादा जनसंख्या वाले शहर में शुरू होना था. जेएनएसी, मानगो, और जुगसलाई नगरपालिका क्षेत्र में निकाय चुनाव लंबित होने से चयनित नहीं हो सके थे. नगर विकास विभाग ने इसके बावजूद शहरी क्षेत्र के तीनों निकायों को अमृत योजनाओं की सभी परियोजनाओं को अपने-अपने क्षेत्र में लागू करने को कहा है.