बायोमीट्रिक से उपस्थिति नहीं बनाने वालों का वेतन रोकने का आदेश प्रधान सचिव ने एमजीएम अधीक्षक व सिविल सर्जन को लिखा पत्र संवाददाता, जमशेदपुर सरकार ने सभी चिकित्सा कर्मचारियों व पदाधिकारियों को बायोमीट्रिक से उपस्थिति बनाना अनिवार्य कर दिया है. यह निर्णय पिछले दिनों रांची में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. जिसमें अस्पताल एवं स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सा पदाधिकारियों व कर्मियों की बायोमीट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित करने व बायोमीट्रिक से उपस्थिति दर्ज न कराने वाले कर्मचारियों का वेतन रोकने व उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने काे कहा गया. प्रधान सचिव के विद्यासागर ने एमजीएम अधीक्षक डॉ आरवाई चौधरी व सिविल सर्जन को भी पत्र लिखकर उक्त आदेश पर कार्रवाई करने को कहा है. कई विभागों में नहीं है बायोमीट्रिक की सुविधाजिले में कई विभाग ऐसे हैं जहां अब तक बायोमीट्रिक सुविधा उपलब्ध नहीं है, जिससे कर्मचारियों को दूसरी जगह पर जाकर हाजिरी बनानी पड़ रही है. इसके अलावा जिले के कई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी बायोमीट्रिक की सुविधा नहीं है. कोट जिले के जिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व विभाग में बायोमीट्रिक सुविधा नहीं है, उन सभी जगहों पर यह सुविधा शीघ्र उपलब्ध करा दी जायेगी. -डॉ एस के झा, सिविल सर्जन
Advertisement
बायोमीट्रिक से उपस्थिति नहीं बनाने वालों का वेतन रोकने का आदेश
बायोमीट्रिक से उपस्थिति नहीं बनाने वालों का वेतन रोकने का आदेश प्रधान सचिव ने एमजीएम अधीक्षक व सिविल सर्जन को लिखा पत्र संवाददाता, जमशेदपुर सरकार ने सभी चिकित्सा कर्मचारियों व पदाधिकारियों को बायोमीट्रिक से उपस्थिति बनाना अनिवार्य कर दिया है. यह निर्णय पिछले दिनों रांची में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement